Home Entertainment Bollywood अनुपम खेर के लिए ‘अभिनय के भगवान’ हैं रॉबर्ट डी नीरो

अनुपम खेर के लिए ‘अभिनय के भगवान’ हैं रॉबर्ट डी नीरो

0
अनुपम खेर के लिए ‘अभिनय के भगवान’ हैं रॉबर्ट डी नीरो
Anupam Kher considers Robert De Niro as the God of acting
Anupam Kher considers  Robert De Niro as  the God of acting
Anupam Kher considers Robert De Niro as the God of acting

मुंबई। अपने शानदार और विविधतापूर्ण अभिनय के लिए पहचान पाने वाले अभिनेता अनुपम खेर हॉलीवुड कलाकार रॉबर्ट डी नीरो को ‘अभिनय का भगवान’ मानते हैं।

अनुपम ने ‘रेजिंग बुल’ फेम अभिनेता डी नीरो से हाल ही में न्यूयॉर्क में मुलाकात की थी। वह उनके साथ हॉलीवुड फिल्म ‘सिल्वर लाइनिंग्स प्लेबुक’ में काम कर चुके हैं।

उन्होंने कहा कि मैं डी नीरो को गर्व से अपना दोस्त कह सकता हूं। वह मुझे पसंद करते हैं, वह मुझे इज्जत देते हैं, मुझे पसंद करते हैं। मुझे टोरंटो जाना था क्योंकि मेरी फिल्म ‘हैड हंटर्स कॉलिंग’ वहां टोरंटो फिल्मोत्सव में लगी थी, लेकिन मैं न्यूयॉर्क जाकर उन्हें हाय कहना चाहता था।

अनुपम खेर ने बताया कि जब मैं न्यूयॉर्क गया तो वह मुझसे मिले। यह ‘अभिनय के भगवान’ से मिलने जैसा था।
अनुपम खेर ने डी नीरो के साथ काम किया है लेकिन उनके मुताबिक वह कभी किसी हिंदी फिल्म में साथ काम करने के बारे में बात करने के इरादे से उनसे नहीं मिलते।

उन्होंने कहा कि मैं उनके साथ आधा-एक घंटा बिता लूं, यही काफी है। अगर कोई हिंदी फिल्म बननी होगी, तो बनेगी। लेकिन उनसे मिलने के पीछे मेरा कोई ऐसा एजेंडा नहीं होता और वह इस बात को समझते हैं।

अनुपम खेर इन दिनों फिल्म ‘एमएस धोनी द अनटोल्ड स्टोरी’ का इंतजार कर रहे हैं जिसमें उन्होंने धोनी के पिता की भूमिका निर्भा है। अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने फिल्म में धोनी का किरदार निभाया है। फिल्म 30 सितंबर को रिलीज होगी।