Home Rajasthan Ajmer कोशिश कामयाब, ‘वाहन मुक्त शनिवार’ का रैली के साथ आगाज

कोशिश कामयाब, ‘वाहन मुक्त शनिवार’ का रैली के साथ आगाज

0
कोशिश कामयाब, ‘वाहन मुक्त शनिवार’ का रैली के साथ आगाज
apna ajmer organization to lead cycle rally to mark ajmer's Vehicle free Saturday
apna ajmer organization to lead cycle rally to mark ajmer's Vehicle free Saturday
apna ajmer organization to lead cycle rally to mark ajmer’s Vehicle free Saturday

अजमेर। पर्यावरण की सुरक्षा को लेकर ‘वाहन मुक्त शनिवार’ का शनिवार को शानदार आगाज हुआ। इस अवसर पर आयोजित रैली में हजारों की संख्या में युवा एवं बूजुर्गों ने भाग लेकर इसे ऐतिहासिक स्वरूप दिया।

यह रैली स्टेशन रोड़ से मोईनिया ईस्लामिया स्कूल से प्रारम्भ होकर सुभाष उद्यान पर सम्पन्न हुई। रैली की भव्यता पूरे मार्ग पर नजर आई, उत्साह और उमंग के साथ युवा छात्र छात्राओं ने पर्यावरण से सम्बन्धित नारे लगाए। रैली का अनेक संस्थाओं ने जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया।

ajmer news
apna ajmer organization to lead cycle rally to mark ajmer’s Vehicle free Saturday

अपना अजमेर संस्था के सूत्रधार कंवल प्रकाश ने बताया कि वाहन मुक्त शनिवार एक ऐसा अभियान है जो आने वाले समय में पृथ्वी को प्रदूषण मुक्त करने की दिशा में एक सार्थक प्रयास साबित होगा।

सुबह रैली शुरू होने से पहले ही पर्यावरण मित्रों को मोईनिया ईस्लामिया स्कूल परिसर में जमावडा लगना शुरू हो गया था। कार्यक्रम के प्रारम्भ में मेयर धर्मेन्द्र गहलोत, महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिता भदेल, जिला कलेक्टर गौरव गोयल, डीआरएम पुनीत चांवला, सीआरपीएफ डीजी एम.एस. शेखावत, अजयमेरू प्रेस क्लब के अध्यक्ष एसपी मित्तल, नानकराम नागरानी, सीताराम गोयल, मालिनी मलिक ने संस्था की इस पहल को अदभुत बताया।

cyc

सबसे बुजूर्ग साइकिल चालक मंजर भाई व महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिता भदेल ने रैली को हरी झण्डी दिखाई। रैली के दौरान पंक्ति में जिला कलेक्टर गौरव गोयल, मेयर धर्मेन्द्र गहलोत, डीआरएम पुनीत चावला, हनुमान सिंह राठौड़ साइकिल चलाते नजर आए।

पैदल रैली में राजस्थान प्रौन्नति प्राधिकरण धरोहर संरक्षण के अध्यक्ष ओंकार सिंह लखावत, उपमहापौर सम्पत सांखला, अजमेर के कई गणमान्य नागरिकों ने पूरे रास्ते पैदल चलकर प्रदूषण मुक्ति का संदेश दिया।

हीरो इलेक्ट्रानिक की ओर से रैली में शामिल ई-वाहनों व ई-रिक्शा पर लगा तिरंगा झण्डा देशभक्ति का भाव जगा रहा था। प्रदूषण मुक्ति में ई-वाहन के योगदान की सभी ने मुक्त कंठ से प्रशंसा की।

मोईनिया ईस्लामिया स्कूल से रैली स्टेशन रोड़ होती हुई गांधी भवन पहुंची तो द संस्कृति स्कूल के बच्चों ने बैण्ड के जरिए देशभक्ति तरानों की धुन से स्वागत किया। पृथ्वीराज मार्ग पर लोढ़ा धर्मशाला, रूबी कॉर्पोरेटिव सोसायटी, अंजला सोसायटी, महावीर इंटरनेशनल द्वारा पुष्प वर्षा कर रैली में शामिल लोगों का जोरदार स्वागत किया गया। सोनी जी की नसियां के पास रैली के स्वागत में रयॉन इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों ने बैण्ड वादन कर संगीतमय स्वागत किया।

इन्होंने दिखाया सबसे ज्यादा जोश और जज्बा

महावीर सर्किल होते हुए रैली सुभाष उद्यान में समारोह के बाद संपन्न हुई। इस दौरान रॉयन इंटरनेशनल स्कूल, द संस्कृति स्कूल व सीआरपीएफ जीसी-2 की महिला बटालियनों की संख्या सबसे अधिक होने पर उन्हें भी सम्मानित किया गया। रैली और इस आयोजन को सफल बनाने में सहयोग करने वाले सिविल डिफेंस और अरिना मल्टीमीडिया के वॉलियंटरों को नगर निगम की ओर से प्रमाण-पत्र प्रदान किए गए।

cgchcy

ताउम्र साइकिल की सवारी करने पर सम्मान

रैली के समापन अवसर पर सुभाष उद्यान में आयोजित समारोह में ऐसे व्यक्तियों को सम्मानित किया गया जिन्होंने पेट्रोल या डीजल चलित वाहनों की बजाय ताउम्र साइकिल का ही उपयोग किया है। ऐसे महानुभावों को स्मृति चिन्ह, श्रीफल और प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। यह सम्मान पाने वालों में श्याम शर्मा, हनुमान प्रसाद, रामचन्द गहलोत, बुलेश गोहिल, रामसिंह जमादार, रतन जमादार, कानजी रिल, परमानन्द मनवानी, नवलराय बच्चानी, मंजर भाई, जयसिंह सुईवाल, कन्हैयालाल चौहान, हरदेव गुर्जर, भंवरसिंह शेखावत, पेसूमल, राकेश चौरसिया, नरेन्द्र सिंह तंवर, हनुमान सिंह राठौड, चांद सिंह पंवार, शिवदत्त शर्मा, सुरेश जी, वेद प्रकाश जोशी, अशोक टांक शामिल थे।

अजमेर में बनेगा साईकल पाथवे : गौरव गोयल

वाहन मुक्त शनिवार के मौके पर आयोजित रैली के दौरान अपना अजमेर संस्था द्वारा साईकल पाथवे की मांग की गई जिसे जिला कलेक्टर गौरव गोयल ने सहजता से स्वीकार करते हुए कहा कि प्रथम चरण में चौपाटी से रिजनल कॉलेज तक साईकल पाथवे बनाने का काम जल्द शुरू होगा।

cuyd

रैली समापन पर सभी ने दोहराया संकल्प

स्वयसेवक संघ के क्षेत्रीय कार्यवाह हनुमान सिंह राठौड़ ने रैली समापन अवसर पर भी सभी को संकल्प दोहरवाया ‘मैं यह संकल्प लेता हूं कि मैं अपने स्वयं का डीजल/पेट्रोल का वाहन सप्ताह में शनिवार के दिन नहीं चलाऊंगा। शनिवार के दिन मैं पैदल/साइकिल/ई-वाहन /सार्वजनिक वाहन या साझा साधन का उपयोग करूंगा और लोगों को भी प्रेरित करूंगा।’ और उन्होने कहा कि इससे प्रदूषण मुक्त शहर, यातायात का दबाव कम व स्वयं के स्वास्थ्य को भी लाभ होगा।

इन्होंने की लस्सी, फल फ्रूट और अल्पाहार की व्यवस्था

रैली में शिरकत करने वाले सभी साइकिल सवारों तथा सदस्यों के लिए अजमेर डेयरी की ओर से लस्सी व अजमेर फल व फ्रूट मंडी के मुखी कन्हैया लाल द्वारा फल फ्रूट व गणगौर पिज्जा पांईट द्वारा अल्पाहार की व्यवस्था की गई। मंच संचालन में विनीत लोहिया, सम्मान सिंह बडगुर्जर, हरी चन्दनानी का सहयोग रहा।

कूपन का निकाला ड्रा, विजेताओं को पुरस्कार

ललित नागरानी ने बताया कि एम.पी. नानकराम एण्ड कम्पनी द्वारा सभी प्रतिभागियों को टोपी व लक्की ड्रा के कूपन मोईनिया ईस्लामिया स्कूल में दिए जिसका ड्रा सम्मानित पदाधिकारियों ने निकाला। ड्रा के प्रथम विजेता हरिश बागवानी को एवन साईकिल दी गई तथा अन्य विजेताओं में कूपन नम्बर 462, 246, 939, 441, 116, 679, 83, 165, 595, 517, 365, 426 को पुरस्कार दिए जाएंगे।

व्यवस्थाओं में इनका विशेष सहयोग रहा

रैली को सफल बनाने में नगर निगम, अजमेर विकास प्राधिकरण, प्रशासन, सिविल डिफेंस के करीब 50 वॉलियन्टर्स, सरकारी और गैर सरकारी कार्यालयों, विद्यालयों, महाविद्यालयों, विश्वविद्यालयों, संस्थाओं, रॉट्रेक्ट क्लब व कोचिंग सेंटरों और सामाजिक संगठन व युवा कार्यकर्ता ने अपना विशेष सहयोग दिया।

इन्होंने बखूबी निभाई जिम्मेदारी

शहर के गणमान्य व्यक्तियों ने नवीन सोगानी, बसंत विजयवर्गीय, मोहनलाल खण्डेलवाल, जे.के. शर्मा, भारती श्रीवास्तव, जी.के. जिरोता, महेश लखन, मेवालाल जादम, लायन अरूण माथुर, सम्मान सिंह, विमला नागरानी, लियाकत हुसैन, अनिता शिवनानी, प्रशांत यादव, आईजी भम्भानी, अटल शर्मा, प्रभु थारानी, महेन्द्र तीर्थानी, लायन अजमेरा, कमलेश शर्मा, जीएस. मीरानी, रवि कच्छावा पूरे आयोजन में सहभागी बने रहे।

ये न थके न रुके, परिश्रम का मिला परिणाम

वाहन फ्री शनिवार मुहीम में सहयोग करने वालों में खास भूमिका इनकी भी रही। विकास शर्मा, विजय शर्मा, उमाशंकर शर्मा, अनील असनानी, एच.पी. ओझा, बालकृष्ण पुरोहित, डॉ. मनोज यादव, कमल पंवार, ओम बडाना, विजय यादव, संजीव कुमार गर्ग, संतोष मौर्य, विपिन गोयर, प्रेम केवलरमानी, प्रकाश टांक, प्रकाश जैन, मुकेश गोयल, सुभाष चान्दना, अंशुमनराज कुमार दास, सूरजमल बोराज, उत्तम गुरबक्षानी, सुरेन्द्र मोहन गौड़, अरूण अरोड़ा, आशिष पूरी आदि ने रैली में न केवल भाग लिया बल्कि लगातार सहयोग करते रहे।