Home Breaking खुद के ट्यूमर का 3डी प्रिंट निकालने वाले को एप्पल ने दी नौकरी

खुद के ट्यूमर का 3डी प्रिंट निकालने वाले को एप्पल ने दी नौकरी

0
खुद के ट्यूमर का 3डी प्रिंट निकालने वाले को एप्पल ने दी नौकरी
Apple hires Steven Keating, MIT student who 3D printed his brain tumor
Apple hires Steven Keating, MIT student who 3D printed his brain tumor
Apple hires Steven Keating, MIT student who 3D printed his brain tumor

न्यूयॉर्क। एप्पल ने मेसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नॉलजी (एमआईटी) के डॉक्टरेट छात्र स्टीवन कीटिंग को नौकरी पर रखा है, जिसने अपने दिमाग में ट्यूमर का पता चलने पर उसका 3डी प्रिंट तैयार किया था।

यह पता नहीं चला है कि कीटिंग एप्पल के हेल्थकेयर उपकरण निर्माण दल में शामिल हुए है या कि अन्य दल में, जहां वह अपने मैकेनिकल इंजीनियरिंग की विशेषज्ञता का लाभ दे सकें।

कीटिंग साल 2015 में चर्चा में आए थे, जब उन्होंने अपने खुद के ट्यूमर को समझने के लिए जटिल वैज्ञानिक प्रयोग किए थे।

एप्पल ने हाल ही में एक निजी हेल्थ डेटा स्टार्ट-अप गिलिम्प्स का अधिग्रहण किया है, जिसे चिकित्सा संबंधी जानकारी इकट्ठा करने में मदद के लिए डिजाइन किया गया है।

एप्पल की बॉयोमेडिकल इंजीनियरों की एक गुप्त टीम ऐसे सेंसर को विकसित करने पर काम कर रही है, जो रक्त शुगर की मात्रा का बिना सुई चुभोए निगरानी कर सकता है। इसे विकसित कर लिया जाता है तो एप्पल घड़ी लाखों लोगों के लिए फायदेमंद साबित होगी।