Home Business एप्पल के आईओएस, मैक-ओएस सियरा का छठा बीटा वर्जन लांच

एप्पल के आईओएस, मैक-ओएस सियरा का छठा बीटा वर्जन लांच

0
एप्पल के आईओएस, मैक-ओएस सियरा का छठा बीटा वर्जन लांच
Apple launches sixth betas versions of iOS and MacOS Sierra
Apple launches sixth betas versions of iOS and MacOS Sierra
Apple launches sixth betas versions of iOS and MacOS Sierra

सैन फ्रांसिसको। एपल ने गुरुवार को आईओएस, मैक-ओएस सियरा का छठा बीटा वर्जन आईओएस 10.3.3 और मैक-ओएस 10.12.6 लांच किया, जो डेवलपरों के परीक्षण के लिए है।

एपलइनसाइडर की गुरुवार की रिपोर्ट में बताया गया कि ये अपडेट रखरखाव, बग फिक्स और सुरक्षा बढ़ाने के लिए जारी किए गए हैं।

वर्तमान में आईओएस 10.3.3 बीटा का बिल्ड नंबर ’14जी57′ या ’14जी58′ है, जबकि मैक-ओएस सियरा 10.12.6 का बिल्ड नंबर ’16जी24बी’ है।

अमेरिका में हाल में हुए वर्ल्डवाइड डेवलपर्स कांफ्रेस (डब्ल्यूडब्ल्यूडीसी) में एपल ने आईओएस 11 का अनावरण किया था, जो दुनिया के सबसे उन्नत मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम का वृहद अपडेट है। इसके साथ एपल ने आईफोन और आईपैड में नए अनुभव और कई नए फीचर्स देने की घोषणा की है।

नए प्लेटफार्म के साथ करोड़ों आईओ डिवाइसेज में अगमेंटेंड रियलिटी की सुविधा जोड़ी जा रही है। डेवलपर्स नए प्लेटफार्म के लिए एप बना रहे हैं, जिसकी मदद से यूजर्स असली दुनिया के साथ आभासी सामग्री को जोड़कर का उसका अनुभव ले सकेंगे।

आईओएस 11 आईपैड का अब तक का सबसे बड़ा सॉफ्टवेयर रिलीज है जो शक्तिशाली मल्टीटास्किंग फीचर्स से लैस है।