Home World Europe/America न्यूयॉर्क में अप्रेल फूल पर लोगों ने ट्रंप का मुखौटा पहनकर जुलूस निकाला

न्यूयॉर्क में अप्रेल फूल पर लोगों ने ट्रंप का मुखौटा पहनकर जुलूस निकाला

0
न्यूयॉर्क में अप्रेल फूल पर लोगों ने ट्रंप का मुखौटा पहनकर जुलूस निकाला
April fool's marchers in New York elect donald trump as their king
April fool's marchers in New York elect donald trump as their king
April fool’s marchers in New York elect donald trump as their king

न्यूयॉर्क। न्यूयॉर्क में अप्रेल फूल के दिन दर्जनों लोगों ने अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का मुखौटा पहनकर जुलूस निकाला। जुलूस में टॉयलेट में बैठे हुए ट्रंप के एक पुतले को भी शामिल किया गया।

अप्रेल फूल के दिन निकाले जाने वाले परेड का यह 32वां वर्ष है लेकिन वर्ष 2017 का मार्च कुछ अलग तरह का है।
जुलूस के आयेाजन में मदद करने वाली 55 वर्षीय जूडी ने कल कहा कि यह वर्ष बहुत विशेष है हम बिना कुछ किए इसे जाने नहीं दे सकते और इसलिए हम यहां हैं।

उन्होंने ट्रंप के एक मुखौटे से खेलते हुए कहा कि हमें हर अवसर का लाभ उठाने की जरूरत है हमें व्हाइट हाउस के मूर्ख के बारे में अपनी भावनाओं को दिखाना होगा।

जुलूस के आयोजक जॉय स्कैग्स ने कहा कि इस वर्ष डोनाल्ड ट्रंप को सर्वसम्मति से मूर्खों का राजा चुना गया है।जुलूस में रूस को फिर से महान बनाओं के नारे भी लगे।

फिंथ एवेन्यू पर सेंट्रल पार्क से जुलूस की शुरुआत हुई और इसे ट्रंप टावर से पहले समाप्त कर दिया गया। ट्रंप टावर में राष्ट्रपति की पत्नी मेलानिया अपने बेटे बैरन के साथ अभी भी रहती हैं।