Home Headlines अर्जेटीना की लापता पनडुब्बी की तलाश जारी

अर्जेटीना की लापता पनडुब्बी की तलाश जारी

0
अर्जेटीना की लापता पनडुब्बी की तलाश जारी
Argentina intensifies search continue for missing submarine with 44 crew
Argentina intensifies search continue for missing submarine with 44 crew

ब्यूनस आयर्स। अर्जेटीना नौसेना अपनी लापता पनडुब्बी की खोज के लिए अंतरराष्ट्रीय सहयोगियों के साथ मिलकर काम कर रहा है। यह पनडुब्बी पिछले बुधवार को अटलांटिक तट से लापता हो गई थी। इसमें 44 लोग सवार हैं।

समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक चिली, ब्राजील, अमरीका, ब्रिटेन, कोलंबिया, उरुग्वे और पेरू इस लापता एआरए सैन जुआन के तलाशी अभियान में मदद कर रहे हैं।

अमरीकी दक्षिणी कमान ने रविवार को एक दूसरा विमान तलाशी अभियान में मदद के लिए भेजा। दक्षिणी कमान इससे पहले नासा से जुड़ा पी-3 सर्विलांस विमान भी भेज चुका है।

अर्जेटीना तट से जुड़े सभी संचार स्टेशनों को लापता पनडुब्बी से किसी तरह के सिग्नल मिलने की दिशा में चौकस रहने के आदेश दिए गए हैं।

दक्षिणी कमान के प्रवक्ता का कहना है कि क्षेत्र में मौसम की प्रतिकूल परिस्थितियों से तलाशी अभियान में बाधा आ रही है।

गौरतलब है कि एआरए सैन जुआन ब्यूनस आयर्स से करीब 1400 किलोमीटर दूर प्यूटरे मैड्रीन में अर्जेटीना के विशेष आर्थिक क्षेत्र में सर्वेक्षण मिशन पर रवाना हुआ था।