Home Sports Football नीदरलैंड्स फुटबाल टीम से अर्जेन रोब्बेन ने लिया संन्यास

नीदरलैंड्स फुटबाल टीम से अर्जेन रोब्बेन ने लिया संन्यास

0
नीदरलैंड्स फुटबाल टीम से अर्जेन रोब्बेन ने लिया संन्यास
Arjen Robben retires from Netherlands squad after failing to reach world cup
Arjen Robben retires from Netherlands squad after failing to reach world cup
Arjen Robben retires from Netherlands squad after failing to reach world cup

एम्सटर्डम। अर्जेन रोब्बेन ने नीदरलैंड्स की राष्ट्रीय फुटबाल टीम से संन्यास की घोषणा कर दी है। रोब्बेन ने टीम के अगले साल होने वाले विश्व कप टूनार्मेंट में क्वालीफाई न कर पाने के कारण यह फैसला लिया।

मंगलवार रात को स्वीडन के खिलाफ खेले गए विश्व कप क्वालीफायर मैच में रोब्बेन ने 36वें और 37वें मिनट में नीदरलैंड्स के लिए दो गोल दागे।

रोब्बेन की ओर से किए गए दो गोल के दम पर नीदरलैंड्स ने स्वीडन के खिलाफ खेले गए मैच में 2-0 से जीत तो हासिल की, लेकिन विश्व कप में क्वालीफाई नहीं कर पाई।

नीदरलैंड्स की राष्ट्रीय फुटबाल टीम के लिए रोब्बेन ने अपने करियर का 96वां मैच खेला था। मैच के बाद ही उन्होंने टीम से संन्यास लेने का फैसला लिया।

रोब्बेन ने एक बयान में कहा कि मैं अब 33 साल का हूं। मैंने यूरोप के बड़े क्लब के लिए खेला, लेकिन मुझे अब यह फैसला करना होगा।

नीदरलैंड्स की राष्ट्रीय टीम में रोब्बेन ने 30 अप्रेल 2003 में पदार्पण किया था। पुर्तगाल के खिलाफ 19 साल की उम्र में उन्होंने अपना पहला मैच खेला था। इसके बाद उन्होंने तीन यूरोपियन चैम्पियनशिप (2004, 2008, 2012) और तीन विश्व कप (2006, 2010 और 2014) में हिस्सा लिया।