Home World Asia News पाकिस्तान में इस्लामिक संगठन के हिंसक प्रदर्शन रोकने के लिए सेना तैनात

पाकिस्तान में इस्लामिक संगठन के हिंसक प्रदर्शन रोकने के लिए सेना तैनात

0
पाकिस्तान में इस्लामिक संगठन के हिंसक प्रदर्शन रोकने के लिए सेना तैनात
Army called in to restore order as Pakistan demonstration turns violent
Army called in to restore order as Pakistan demonstration turns violent
Army called in to restore order as Pakistan demonstration turns violent

इस्लामाबाद। पाकिस्तान सरकार ने इस्लामाबाद में इस्लामिक संगठन के प्रदर्शन को समाप्त करने में पुलिस अभियान के असफल रहने के बाद सेना की तैनाती की है।

पाकिस्तानी सुरक्षाबलों द्वारा इन प्रदर्शनकारियों को हटाने के दौरान शनिवार को 100 पुलिसकर्मियों सहित लगभग 230 लोग घायल हो गए। ये प्रदर्शनकारी देश के कानून मंत्री के इस्तीफे की मांग कर रहे थे, जिन पर ईशनिंदा का आरोप लगा है।

गृह मंत्री की ओर से जारी आदेश के मुताबिक संघीय सरकार इस्लामाबाद में कानून एवं व्यवस्था की स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पर्याप्त संख्या में सेना की तैनाती का आदेश देता है।

सेना प्रमुख कमर जावेद बाजवा ने प्रधानमंत्री शाहिद खाकान अब्बासी को फोन कर कहा था कि इस स्थिति पर नियंत्रित करने के लिए सेना की तैनाती की जरूरत है।

तहरीक-ए-लब्बैक पार्टी के मौलवी खादिम हुसैन रिजवी के अनुयायियों को तितर-बितर करने में लगभग 5,500 सुरक्षाबलों के असफल रहने के बाद यह फोन कॉल किया गया। तहरीक-ए-लब्बैक के प्रदर्शनकारी कानून मंत्री जाहिद हामिद के इस्तीफे की मांग कर रहे हैं।