Home India पाकिस्तानी जासूस हाजी खान जैसलमेर में अरेस्ट

पाकिस्तानी जासूस हाजी खान जैसलमेर में अरेस्ट

0
पाकिस्तानी जासूस हाजी खान जैसलमेर में अरेस्ट
arrested pak spy Haji Khan passed on Indian military info to ISI for 3 yrs in Jaisalmer
arrested pak spy Haji Khan passed on Indian military info to ISI for 3 yrs in Jaisalmer
arrested pak spy Haji Khan passed on Indian military info to ISI for 3 yrs in Jaisalmer

जैसलमेर। प्रदेश की राज्य विशेष शाखा ने जासूसी प्रकरण में एक संदिग्ध व्यक्ति हाजी खान को गिरफ्तार करने में विशेष सफलता हासिल की।

उपमहानिरीक्षक पुलिस सीआईडी(सुरक्षा) राघवेन्द्र सुहास ने गुरुवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि राज्य विशेष शाखा को सूचना मिली की संदिग्ध हाजी खान निवासी किशनगढ जैसलमेर सामरिक महत्व की सूचनाओं का संकलन कर पाक स्थित गुप्तचर एजेन्सियों को सूचना उपलब्ध करा रहा है।

उन्होंने बताया कि इस सूचना का सत्यापन करवाया गया तो पाया गया कि संदिग्ध हाजी खान की शादी पाकिस्तान में हुई है और अपने रिश्तेदारों से मिलने के लिए बार-बार पाकिस्तान जाता रहता है।

राघवेन्द्र सुहास ने बताया कि पाकिस्तान में रहने के दौरान संदिग्ध पाक गुप्तचर एजेन्सियों को सम्पर्क में आने के उपरान्त पाकिस्तान एजेन्सियों के इशारे पर भारत आने पर भारतीय सेनाओं से सम्बन्धित राजस्थान से लगती हुई सीमावर्ती क्षेत्र की सूचनाएं पाकिस्तान स्थित गुप्तचर एजेन्सियों को उपलब्ध करा रहा है।

उक्त सूचना की एवज में पाकिस्तान में अपनी पत्नी के मार्फत धन राशि प्राप्त कर रहा है। इस पर संदिग्ध हाजी खान को गिरफ्तार कर स्पेशल पुलिस स्टेशन राजस्थान जयपुर में मुकदमा दर्ज किया गया।

अग्रिम अनुसंधान में पाक जासूसों से सम्बन्ध एवं अपराध में सहयोगियों की जानकारी प्राप्त की जा रही है। जिससे पाक जासूसों के नेटवर्क को भेदने में राजस्थान पुलिस की राज्य विशेष शाखा को सफलता मिलने की उम्मीद है।