Home Headlines तृणमूल सिंडिकेट व दुर्नीति की सरकार : अरुण जेटली

तृणमूल सिंडिकेट व दुर्नीति की सरकार : अरुण जेटली

0
तृणमूल सिंडिकेट व दुर्नीति की सरकार : अरुण जेटली
Arun Jaitley attacks trinamool over syndicate raj
Arun Jaitley attacks trinamool over syndicate raj
Arun Jaitley attacks trinamool over syndicate raj

कोलकाता। केन्द्रीय वित्त मंत्राी अरुण जेटली ने तृणमूल कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि बंगाल चार दशक से लगातार पीछे जा रहा है। वे रविवार को कोलकाता प्रेस क्लब में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।

जेटली ने कहा कि 34 साल तक बंगाल में वाममोर्चा ने शासन किया। तृणमूल कांग्रेस विगत 5 साल से सत्ता में है। तृणमूल कांग्रेस को सत्ता में आने के बाद कामकाज की नई शैली को अपनाना चहिए था।

तृणमूल कामकाज की नई शैली को नहीं अपनाकर पुराने ढर्रे पर ही चलती रही। इसका परिणाम यह हुआ कि तृणमूल के शासनकाल में भी बंगाल में विकास नहीं हुआ। बंगाल अन्य राज्यों के बनिस्बत लगातार पिछड रहा है।

जेटली ने कहा कि राज्य में सिंडिकेट राज्य कायम है और दुर्नीति का बोलबाला है। तृणमूल के कई नेता दुर्नीति से जुडे पाए गए हैं। राज्य को आगे ले जाने के लिए यहां की जनता इस बार भाजपा को वोट देगी।

इसके अलावा उन्होंने केन्द्र में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतत्व में किए जा रहे विकास कार्यों का हवाला देते हुए उसे उपलब्धि बताया। उन्होंने कांग्रेस-वाममोर्चा गठबंधन पर भी कटाक्ष किया।