Home Business अरुण जेटली ने किया ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का उद्घाटन

अरुण जेटली ने किया ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का उद्घाटन

0
अरुण जेटली ने किया ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का उद्घाटन
Arun Jaitley inaugurates Madhya Pradesh Global Investors Summit in indore
Arun Jaitley inaugurates Madhya Pradesh Global Investors Summit in indore
Arun Jaitley inaugurates Madhya Pradesh Global Investors Summit in indore

इंदौर। मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर के ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में शनिवार को सुबह 10 बजे केन्द्रीय वित्त मंत्री अरूण जेटली ने भव्य समारोह में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2016 का उद्घाटन किया।

इस दौरान केंद्रीय संचार और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद और योग गुरु बाबा रामदेव भी मौजूद रहे। केंद्रीय मंत्री जेटली और प्रसाद ने दीप प्रज्ज्वलित कर समिट का शुभारंभ किया।

इस अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केन्द्रीय इस्पात मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर, वित्त मंत्री जयंत मलैया, उद्योग मंत्री राजेन्द्र शुक्ल, कृषि मंत्री गौरीशंकर बिसेन, महिला एवं बाल विकास मंत्री अर्चना चिटनीस, नगरीय विकास मंत्री माया सिंह सहित अनेक उद्योगपति, राजदूत और प्रतिष्ठित कम्पनियों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी उपस्थित रहे।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उद्घाटन समारोह में रिलायंस के अनिल अम्बानी, शशि रुईया, कुमार मंगलम, नौशाद फोब्रर्स सहित सिंगापुर, जापान से आए अतिथियों का सीएम ने स्वागत किया।

प्रदेश में निवेश को आकर्षित करने के उद्देश्य से यह दो दिवसीय ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट आयोजित की गई है। इसके उद्घाटन सत्र के अलावा तीन सेशन होंगे। जिनमें पार्टनर कन्ट्री के प्रतिनिधि के साथ भाग लेने उद्योगपति प्रदेश में निवेश की संभावनाएं तलाशेंगे।

दो दिवसीय इस निवेश मेले में देश-विदेश के सभी बड़े उद्योग समूहों के लगभग 2200 प्रतिनिधि, 23 देशों के राजदूत अपने प्रतिनिधि मण्डलों के साथ शिरकत कर रहे हैं।

ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट उद्घाटन दोपहर एक बजे तक चलेगा। इसमें प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ-साथ केन्द्रीय मंत्रिगण, पार्टनर कन्ट्री के राजदूत, उद्योग समूहों के सी.ई.ओ. समेत 80 प्रतिनिधियों द्वारा मंच साझा किया जा रहा है।

इसके साथ ही कन्वेंशन हॉल में निवेशकगण विशेष आमंत्रित सदस्य मीडियाकर्मी और ऑफिसर्स सहित लगभग तीन हजार लोग उपस्थित हैं।