Home Breaking वित्त मंत्री अरुण जेटली ने संभाला रक्षा मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार

वित्त मंत्री अरुण जेटली ने संभाला रक्षा मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार

0
वित्त मंत्री अरुण जेटली ने संभाला रक्षा मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार
arun jaitley takes additional charge of defense minister
arun jaitley takes additional charge of defense minister
arun jaitley takes additional charge of defense minister

नई दिल्ली। वित्त मंत्री अरुण जेटली ने मंगलवार को रक्षा मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार संभाला लिया है। इससे पहले राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने सोमवार को रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर का इस्तीफा स्वीकार कर लिया था।

राष्ट्रपति कायार्लय द्वारा जारी बयान के अनुसार राष्ट्रपति ने संविधान के अनुच्छेद 75 के खंड (2) के तहत मनोहर पर्रिकर का मंत्री परिषद से इस्तीफा स्वीकार कर लिया है। इसके अलावा राष्ट्रपति ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सिफारिश पर केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली को रक्षा मंत्रालय का अतिरिक्त कार्यभार सौंप दिया।

गोवा के मुख्यमंत्री बनने जा रहे मनोहर पर्रिकर के रक्षामंत्री पद से इस्तीफे के बाद यह मंत्रालय एक बार फिर अरुण जेटली के पास आ गया है। वित्तमंत्री जेटली को रक्षा मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

उल्लेखनीय है कि नवंबर 2014 में पर्रिकर के रक्षा मंत्री बनने से पहले यह मंत्रालय जेटली के पास ही पास था। वहीं पर्रिकर मंगलवार शाम गोवा के नए मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे हैं और इसी वजह से उन्होंने नरेंद्र मोदी मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया।

पर्रिकर इससे पहले 2000 से 2005 और 2012 से नवंबर 2014 तक गोवा के मुख्यमंत्री रह चुके हैं और विधानसभा चुनाव में बहुमत से पीछे रह गई भाजपा को अन्य दलों ने पर्रिकर को फिर से राज्य की कमान सौंपने की सूरत में ही समर्थन देने का वादा किया था।