Home Northeast India Arunachal Pradesh अरुणाचल प्रदेश : तीन मंत्री, दो सलाहकार और 5 संसदीय सचिव हटाए

अरुणाचल प्रदेश : तीन मंत्री, दो सलाहकार और 5 संसदीय सचिव हटाए

0
अरुणाचल प्रदेश : तीन मंत्री, दो सलाहकार और 5 संसदीय सचिव हटाए
Arunachal Pradesh : shifting to bjp, pema khandu drops 3 ministers, 2 advisors, 5 parliamentary secretaries
Arunachal Pradesh : shifting to bjp, pema khandu drops 3 ministers, 2 advisors, 5 parliamentary secretaries
Arunachal Pradesh : shifting to bjp, pema khandu drops 3 ministers, 2 advisors, 5 parliamentary secretaries

इटानगर। पीपुल्स पार्टी आफ अरुणाचल से भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने के बाद अरुणाचल प्रदेश के मुख्य मंत्री पेमा खांडू ने तीन मंत्रियों, दो सलाहकार व पांच संसदीय सचिवों को पदमुक्त कर दिया।

पदमुक्त किए गए मंत्रियों में राजेश ताचो, ताकाम पारियो और तांगा व्यालिंग शामिल हैं। वहीं मुख्यमंत्री ने अपने प्रधान सलाहकार कामेंग दोलो और सलाहकार तापा तालो समेत 5 संसदीय सचिवों को भी पदमुक्त कर दिया है।

हटाए गए संसदीय सचिवों में मुत्चु मिती, मार्कियो तादो, तेरोंग आबो, दिकतो इकार और निक कामिन शामिल हैं। राज्य में राजनीतिक फेरबदल के बाद बीते 31 दिसम्बर को मुख्य मंत्री पेमा खांडू समेत पीपुल्स पार्टी आफ अरुणाचल के 33 विधायक भाजपा में शामिल हो गए थे।

राज्य में भाजपा की सरकार बनने के तुरंत बाद मुख्यमंत्री यह फैसला लिया। हालांकि इसका औपचारिक घोषणा सोमवार को की गई। ज्ञात हो कि तीन मंत्री, मुख्यमंत्री के दो सलाहकार और 5 संसदीय सचिव खांडू के साथ भाजपा में बीते 31 दिसम्बर को शामिल नहीं हुए थे।

मुख्यमंत्री द्वारा हटाए गए 10 विधायक अभी भी पीपीए पार्टी का हिस्सा हैं। सभी को पदमुक्त किए जाने की औपचारिक सूचना पत्र के जरिए राज्यपाल को सरकार की ओर से दी गई है।