Home Health हींग में छिपे हैं अनेको पोषक तत्व

हींग में छिपे हैं अनेको पोषक तत्व

0
हींग में छिपे हैं अनेको पोषक तत्व
Asafoetida have many nutrients

Asafoetida have many nutrients

हींग ऐसा पोषक तत्व हैं जिससे खाने का जायका बदल जाता हैं. खाना ओर भी स्वादिष्ट हो जाता हैं. हींग में बहुत से लाभकारी तत्व होते हैं। हींग में भूख बढ़ाने वाले और भोजन को पचाने वाले अनोखे गुण होते हैं। यह एक उत्तम घरेलु औषधि है। आइये जानते हैं हींग में छिपे हुए पोषक तत्वों को..

1- भोजन करने के बाद यदि आप हींग की 1 से 2 गोली लें तो इससे आपका खाना जल्दी पचेगा और अपच से आपको मुक्ति मिलेगी।

VIDEO: दुनिया की ऐसी जगह जहाँ टीचर कपड़े उतार कर पढ़ाती है

2- हींग का प्रयोग खाने में इस्तेमाल करने से पेट संबंधी बीमारियां जैसे अपच, आंत संबंधी रोग, आंत की गैस की समस्या से आपको दूर रखेगा।

जब मल्लिका शेरावत का हुआ MMS वायरल

3- हींग सांस संबंधी समस्याओं को भी ठीक रखता है। काली खांसी हो या सूखी खांसी, आप अदरक और हींग को शहद में मिलाकर लेने से इन रोगों से निजात पाया जा सकता है।

अंडरवर्ल्ड के डर से छोड़ दिया बॉलीवुड आखिर कौन है यह अभिनेत्री

4- यह उच्च रक्तचाप को कम करता है। यह बढ़े हुए ब्लड प्रेशर को कम करता है।

5- हींग मधुमेह के प्रभाव को कम करता है। यह ब्लड शुगर के स्तर को नीचा लाता है।

कहां गुम हो गई कांटा लगा की यह DJ डॉल लड़की

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE