Home Breaking एम्स में इलाज को आसाराम की अर्जी पर सुनवाई आज

एम्स में इलाज को आसाराम की अर्जी पर सुनवाई आज

0
एम्स में इलाज को आसाराम की अर्जी पर सुनवाई आज
Asaram bapu moves SC, seeks to undergo treatment at AIIMS delhi

Asaram bapu moves SC, seeks to undergo treatment at AIIMS delhi

नई दिल्ली। नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी आसाराम बापू ने दिल्ली के एम्स में इलाज कराने की मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है।

आसाराम ने कहा है कि उनकी हालत लगातार खराब हो रही है इसलिए दिल्ली के एम्स में इलाज की अनुमति दी जाए।

मामले पर सुप्रीम कोर्ट शुक्रवार को सुनवाई करेगा। कोर्ट ने पिछली सुनवाई में आसाराम का इलाज जोधपुर स्थित एम्स में कराने का आदेश दिया था।

सुप्रीम कोर्ट ने 24 अक्टूबर को आसाराम को अंतरिम जमानत देने से इनकार कर दिया था। हालांकि कोर्ट ने आसाराम को जोधपुर स्थित एम्स में इलाज की अनुमति दे दी थी।

इसी आदेश में आसाराम ने संशोधन की मांग की है। आसाराम के खिलाफ नाबालिग से यौन उत्पीड़न का आरोप है। फिलहाल वह जोधपुर की जेल में बंद हैं।

इसके पहले सुनवाई के दौरान सु्प्रीम कोर्ट ने आसाराम का स्वास्थ्य परीक्षण दिल्ली के एम्स में कराने की अनुमति दी थी जिसके बाद आसाराम को फ्लाइट से दिल्ली लाया गया था। एम्स के डॉक्टरों ने उनका स्वास्थ्य स्थिर बताया था।