Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
Ashok Singhal death anniversary : VHP and Bajrang Dal to organise blood donation camps
Home Rajasthan Jaipur अशोक सिंघल की पुण्यतिथि पर विहिप और बजरंगदल करेगा रक्तदान

अशोक सिंघल की पुण्यतिथि पर विहिप और बजरंगदल करेगा रक्तदान

0
अशोक सिंघल की पुण्यतिथि पर विहिप और बजरंगदल करेगा रक्तदान
Ashok Singhal death anniversary : VHP and Bajrang Dal to organise blood donation camps
Ashok Singhal death anniversary : VHP and Bajrang Dal to organise blood donation camps
Ashok Singhal death anniversary : VHP and Bajrang Dal to organise blood donation camps

जयपुर। अयोध्या में कार सेवकों की याद में विश्व हिन्दू परिषद एवं बजरंग दल हुतात्मा दिवस के रूप में हर साल रक्तदान दिवस के कार्यक्रम 2 नवंबर से 6 नवंबर के बीच पूरे देश में आयोजित करता है।

इसी क्रम में जयपुर प्रांत के प्रत्येक जिले में बजरंग दल की ओर से रामजन्म भूमि के गर्णधार स्व. अशोक सिंघल की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा के साथ रक्तदान के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। रक्तदान का आयोजन बजरंग दल के प्रांतीय संयोजक अशोक सिंह राजावत के नेतृत्व में होगा।

विश्व हिन्दू परिषद के प्रांत मीडिया प्रभारी रविन्द्र शर्मा ने बताया कि 30 अक्टूबर एवं 2 नवंबर को उत्तरप्रदेश सरकार द्वारा अयोध्या में कायरतापूर्वक की गई कार्रवाई में कार सेवक शहीद हुए थे। इन कारसेवकों की याद में बजरंग दल पूरे देश में हुतात्मा दिवस मनाकर रक्तदान के कार्यक्रम आयोजित करता है। हमेशा की तरह जयपुर प्रांत के जिला एवं तहसील केन्द्रों तक रक्तदान के 51 कार्यक्रम में 2551 यूनिट रक्तदान किया जाएगा।

जयपुर महानगर में पांच स्थानों अग्रसेन हॉस्पीटल विद्याधर नगर, केशव नगर सामूदायिक केन्द्र सी स्कीम, उर्मिला गेस्ट हाउस दुर्गापुरा, आदर्श विद्या मंदिर आदर्श नगर, केडी कॉलेज चाकसू पर रक्तदान शिविरों का आयोजन होगा।