Home Breaking INS बेतवा गिरा, 2 नौसैनिकों की मौत, 15 घायल

INS बेतवा गिरा, 2 नौसैनिकों की मौत, 15 घायल

0
INS बेतवा गिरा, 2 नौसैनिकों की मौत, 15 घायल
ins betwa undergoing refit at naval dockyard mumbai slipped on dock blocks
ins betwa undergoing refit at naval dockyard mumbai slipped on dock blocks
ins betwa undergoing refit at naval dockyard mumbai slipped on dock blocks

नई दिल्ली। नौसेना का युद्धपोत आईएनएस बेतवा आज ड्राई डॉक से समुद्र में उतारते समय पलट गया। इस हादसे में दो नौसैनिक मारे गए हैं और 14 घायल हो गए हैं।

नौसेना के प्रवक्ता कैप्टन डीके शर्मा ने कहा कि यह हादसा दोपहर 01.50 बजे उस समय हुआ, जब युद्धपोत डॉक से अलग हो रहा था। दुर्घटना का कारण डॉक-ब्लाक प्रणाली का फेल होना बताया जा रहा है। हादसे के समय युद्धपोत मिसाइलों और अन्य अत्याधुनिक हथियारों से लैस था। लापता नाविकों की तलाश की जा रही है और नौसेना ने दुर्घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं।

नौसेना के किसी पोत को पहली बार इस तरह के हादसे का सामना करना पड़ा है। उन्होंने कहा कि 15 घायलों में एक की हालत गंभीर है। नौसेना सूत्रों के अनुसार, नियमित कार्यक्रम के दौरान इस युद्धपोत की मरम्मत की जा रही था, लेकिन यह डॉक से अलग कर वापस पानी में छोड़े जाते समय यह एक तरफ झुक कर गिर गया।

आईएनएस बेतवा पश्चिमी नौसेना कमान का मुख्य युद्धपोत है। 126 मीटर लंबे ब्रह्मपुत्र श्रेणी का युद्धपोत का वजन 4 हजार टन है और यह वर्ष 2004 में नौसेना के बेड़े में शामिल हुआ था। इसकी अधिकतम गति 55 किलोमीटर है। यह युद्धपोत को मार गिराने वाली मिसाइल उड़ान, सतह से हवा में मार करने वाली बराक-1 मिसाइल और टारपीडो से लैस है।

2014 में हादसे का शिकार हुआ था
जनवरी 2014 में एक अज्ञात वस्तु से टकराने के बाद समुद्री सतह पर धंस गया था। जहाज का सोनार सिस्टम क्षतिग्रस्त हो गया था और उपकरणों में पानी चला गया था।