Home Northeast India Assam असम : स्वायत्तशासी परिषद चुनाव, भाजपा ने जीत के साथ खोला खाता

असम : स्वायत्तशासी परिषद चुनाव, भाजपा ने जीत के साथ खोला खाता

0
असम : स्वायत्तशासी परिषद चुनाव, भाजपा ने जीत के साथ खोला खाता

assam Autonomous district Council elections result 2016

गुवाहाटी। असम के दो स्वायत्तशासी परिषद देउरी और ठेंगाल कछारी के मतों की गिनती शनिवार की सुबह आठ बजे आरंभ हुई। राजू सैकिया की जीत के साथ ही भाजपा ने परिषद चुनाव में अपना खाता खोल लिया है।

ज्ञात हो कि देउरी स्वायत्तशासी परिषद के 18 सीटों के लिए कुल 40735 वोटरों में से 76.03 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। वहीं 22 सदस्यीय ठेंगाल कछारी स्वायत्तशासी परिषद के मतदाताओं की कुल संख्या 76488 है।

जिसमें 71.93 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। दो परिषदों के लिए 40 सीटों के लिए बीते 15 दिसम्बर को ऊपरी असम के अलग-अलग जिलों में मतदान हुआ था। दोपहर बाद से सभी सीटों के नतीजे आने की उम्मीद है।