Home Northeast India Assam असम सरकार कर्मचारियों को गिफ्ट करेगी खादी की पोशाक

असम सरकार कर्मचारियों को गिफ्ट करेगी खादी की पोशाक

0
असम सरकार कर्मचारियों को गिफ्ट करेगी खादी की पोशाक
Assam govt to gift khadi clothes to its staff on Gandhi Jayanti every year
Assam govt to gift khadi clothes to its staff on Gandhi Jayanti every year
Assam govt to gift khadi clothes to its staff on Gandhi Jayanti every year

गुवाहाटी। असम के वित्त मंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने कहा कि राज्य सरकार ने सभी सरकारी कर्मचारियों को खादी के परिधान उपहार में देने का फैसला किया है।

सरमा ने सोमवार को कार्यक्रम से इतर संवाददाताओं को बताया कि भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व में सरकार ने खादी बोर्ड से इस योजना पर अमल करने को कहा है।

सरमा ने कहा कि मुझे लगता है कि इससे सुस्त पड़े खादी बोर्ड के जीर्णोद्धार में मदद मिलेगी। यदि बोर्ड इस योजना को उचित तरीके से अमलीजामा पहनाता है तो हम स्कूलों में भी खादी की पोशाकें शुरू करने की सोच सकते हैं। मंत्री ने कहा कि कर्मचारियों पर खादी पहनने का दबाव नहीं होगा।

उन्होंने कहा कि हम पुरुषों को कमीज और महिला कर्मचारियों को सलवार-सूट दे सकते हैं। हम कर्मचारियों को कूपन देने जा रहे हैं और वे खादी बोर्ड के किसी भी स्टोर से इन्हें खरीद सकते हैं।

वह आगे कहते हैं कि हम उन्हें खादी पहनने के लिए दबाव नहीं डालेंगे। वे अपनी इच्छा से खादी की पोशाक पहनें क्योंकि खादी देखने में भी अच्छी लगती है। उन्होंने कहा कि अप्रेल में रोंगाली बिहू से पहले कर्मचारियों को उपहार दिए जाएंगे।

राज्य सरकार के तहत चार लाख कर्मचारी काम करते हैं और इस तरह की योजना से राज्य के राजस्व को 12 करोड़ से अधिक का बोझ पड़ेगा। सरमा ने कहा कि सरकार ने इस परियोजना के लिए पहले ही बजट में धनराशि निर्धारित कर ली है।