Home Breaking ASUS 13 जुलाई को भारत में लांच करेगी ‘Zenfone AR’

ASUS 13 जुलाई को भारत में लांच करेगी ‘Zenfone AR’

0
ASUS 13 जुलाई को भारत में लांच करेगी ‘Zenfone AR’
ASUS Zenfone AR India launch set for july 13
ASUS Zenfone AR India launch set for july 13
ASUS Zenfone AR India launch set for july 13

नई दिल्ली। ताइवान की स्मार्टफोन निर्माता आसुस अपना बहुप्रतीक्षित स्मार्टफोन ‘जेनफोन एआर’ 13 जुलाई को भारतीय बाजार में उतारेगी। आसुस का यह स्मार्टफोन ऑगमेंटेड रियलिटी (एआर) और वर्चुअल रियलिटी (वीआर) फीचर से लैस होगा।

यह फोन अपनी उन्नत प्रौद्योगिकी के बल पर ग्राहकों को आभासी वास्तविकता का अनुभव कराएगा, जो बिल्कुल असली की तरह लगेगा।

न्यू गैजेटस के बारे में पढने के लिए यहां क्लीक करें
कार्बन ‘K9 Kawach 4G’ एकीकृत भीम एप के साथ लांच
कार बाजार की खबरें पढने के लिए यहां क्लीक करें

उद्योग के सूत्रों के मुताबिक इस डिवाइस में गूगल का टैंगो एआर प्रोग्राम और ड्रेडीम वीआर सॉफ्टवेयर होगा, जो प्रयोक्ताओं का दुनिया को देखने का नजरिया ही बदल देगा।

इस फोन की घोषणा इस साल की शुरुआत में लास वेगास में आयोजित सीईएस 2017 में किया गया था। इसमें 8 जीबी रैम दिया गया है, जो क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 821 प्रोसेसर पर रन करेगा। इसे गूगल टैंगो के लिए विशेष रूप से ढाला गया है। आसुस जल्द ही इस फोन से संबंधित अन्य विवरणों की विस्तार से घोषणा करेगी।