Home World Asia News बांग्लादेश के कपड़ा कारखाने में विस्फोट, 10 की मौत

बांग्लादेश के कपड़ा कारखाने में विस्फोट, 10 की मौत

0
बांग्लादेश के कपड़ा कारखाने में विस्फोट, 10 की मौत
At least nine people killed in Bangladesh factory blast
At least nine people killed in Bangladesh factory blast
At least nine people killed in Bangladesh factory blast

ढाका। मध्य बांग्लादेश के कपड़ा कारखाने के बॉयलर कक्ष में हुए विस्फोट में 10 लोगों की मौत हो गई, जबकि 50 अन्य घायल हो गए। अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि मलबे में दबे और शवों की तलाश जारी है।

यह दुर्घटना कपड़ा कारखाने मल्टीफैब्स में सोमवार शाम लगभग सात बजे हुई। इस कारखाने में लगभग 6,000 लोग काम करते हैं।

जिस समय विस्फोट हुआ, उस समय अधिकतर कर्मचारी ईद-उल-फितर मनाने के लिए अवकाश पर थे।

गाजीपुर फायर सर्विस के सहायक उपनिदेशक अकतेरुज्जमा ने कहा, “हमें सोमवार को आठ शव मिले और मंगलवार सुबह जब हमने मलबे को हटाना शुरू किया तो एक और शव मिला।”

समाचार एजेंसी एफे के अनुसार, अकतेरुज्जमा ने कहा कि हम पुख्ता तौर पर नहीं कह सकते कि मलबे में और शव हैं या नहीं, क्योंकि किसी ने भी अभी तक लापता लोगों की विस्तृत जानकारी नहीं दी है।

अकतेरुज्जमा ने कहा कि 50 घायलों में से एक ने बाद में अस्पताल में दम तोड़ दिया, जिसके बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 10 हो गई।

मल्टीफैब्स के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक मोहीउद्दीन फारुखी ने कहा कि सोमवार तक कारखाना बंद था और हमने शाम में ही बॉयलर चालू किया था। दो बॉयलरों में से एक में एक घंटे के भीतर विस्फोट हो गया।

फारुखी के मुताबिक कारखाने में विस्फोट के समय 25 से 30 लोग थे, जबकि कई राहगीर भी घायल हुए हैं।

गाजीपुर जिले के निरीक्षक फरीद अहमद ने कहा कि कारखाने का लाइसेंस वैध पाया गया है और अभी विस्फोट का कारण स्पष्ट नहीं है।