Home Business Auto Mobile क्या फर्क है नई और पुरानी ऑडी ए3 में, जानिये यहां…

क्या फर्क है नई और पुरानी ऑडी ए3 में, जानिये यहां…

0
क्या फर्क है नई और पुरानी ऑडी ए3 में, जानिये यहां…
audi a3 old vs new ndash whatrsquos different

audi a3 old vs new ndash whatrsquos different

भारत में ए3, ऑडी की सबसे अफोर्डेबल कार है, कुछ समय पहले कंपनी ने इसका फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च किया है, इसकी कीमत 30.5 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) से शुरू होती है। इसका मुकाबला मर्सिडीज़-बेंज सीएलए और स्कोडा सुपर्ब से है। यहां हम चर्चा करेंगे नई ऑडी ए3 में हुए उन बदलावों पर जो इसे पुराने मॉडल से अलग बनाते हैं…

Mercedes-Benz के ए और बी-क्लास मॉडल का ‘नाइट एडीशन’ लॉन्च, कीमत…

audi a3 old vs new ndash whatrsquos different

फेसलिफ्ट ए3 में बड़ा बदलाव आगे वाले हिस्से में देखने को मिलेगा। इस में नई सिंगल-फ्रेम हैक्सागोनल ग्रिल दी गई है, जो इसे पहले से ज्यादा आकर्षक बनाती है। इस में ऑडी ए4 वाली जेनन प्लस हैडलाइटें स्टैंडर्ड दी गई हैं, जबकि फुल-एलईडी हैडलाइटों का विकल्प भी इस में रखा गया है। साइड में नए 16 इंच के अलॉय व्हील के अलावा कोई बदलाव नहीं हुआ है।

डैमलर इंडिया ने ऑल-न्यू भारतबेंज ट्रक लांच किया

पीछे की तरफ नए बम्पर और नए ग्राफिक्स वाले एलईडी टेललैंप्स दिए गए हैं। पीछे वाले हिस्से को आकर्षक बनाने के लिए इसके टेललैंप्स पर ऑडी के डायनामिक टर्न इंडिकेटर्स दिए गए हैं।

गर्मियों में यूं करें कार का रखरखाव, पढें ये 7 टिप्स

केबिन लगभग पुराने मॉडल जैसा ही है, यहां बदलाव इसके स्टीयरिंग व्हील में देखने को मिलेगा। नई ए3 में थ्री-स्पोक स्टीयरिंग व्हील दिया गया है, जबकि पुराने मॉडल में 4-स्पोक स्टीयरिंग व्हील आता था। इसके इंफोटेंमेंट सिस्टम में ऑडी की अपडेट मल्टी-मीडिया इंटरफेस (एमएमआई) यूनिट दी गई है। नई ए3 में फ्रेमलेस इंटीरियर रियर व्यू मिरर भी दिया गया है।

निसान की सनी कार 1.99 लाख रुपए तक सस्ती

सबसे बड़ा बदलाव इंजन में हुआ है, नई ए3 में 1.4 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है, पहले इस में 1.8 लीटर इंजन मिलता था। नई ऑडी ए3 पहले की तुलना में करीब 100 किलोग्राम कम वज़नी है, जिस वजह से इसका माइलेज़ बढ़ा है। इसके माइलेज का दावा 19.2 किमी प्रति लीटर है।

HOT NEWS UPDATE सबसे बड़ा और खतरनाक समुद्री जीव देखें इस वीडियो मै

यह आंकड़ा पहले से करीब 3 किमी प्रति लीटर ज्यादा है। हालांकि इसकी पावर 30 पीएस कम हुई है, लेकिन टॉर्क पहले की तरह 250 एनएम का ही है। डीज़ल वर्जन में पुराने मॉडल वाला 2.0 लीटर का इंजन दिया गया है, इसकी पावर 143 पीएस और टॉर्क 320 एनएम है|

HOT NEWS UPDATE सनी लियोन ने अपनी फिल्म के हीरो का करवाया था HIV टेस्ट

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE