Home Sports Football आस्ट्रेलियाई महिला फुटबाल खिलाड़ियों के वेतन में ऐतिहासिक बढ़ोतरी

आस्ट्रेलियाई महिला फुटबाल खिलाड़ियों के वेतन में ऐतिहासिक बढ़ोतरी

0
आस्ट्रेलियाई महिला फुटबाल खिलाड़ियों के वेतन में ऐतिहासिक बढ़ोतरी
Australia Announces Big Pay Rise for Women Footballers
Australia Announces Big Pay Rise for Women Footballers
Australia Announces Big Pay Rise for Women Footballers

कैनबरा। आस्ट्रेलिया की डब्ल्यू-लीग की पेशेवर महिला फुटबाल खिलाड़ियों के वेतन में ऐतिहासिक बढ़ोतरी होने जा रही है। इस बात की जानकारी सोमवार को दी गई।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक आस्ट्रेलिया फुटबाल महासंघ (एफएफए), द डब्ल्यू-लीग, पेशेवर फुटबॉलर्स आस्ट्रेलिया (पीएफए) ने सोमवार को नए अनुबंध सीबीए की घोषणा की, जिसके तहत हर खिलाड़ी को 2017-18 से आठ हजार डालर की राशि मिलेगी।

नए सीबीए के अनुसार डब्ल्यू- लीग क्लबों द्वारा खत्म की जाने वाली राशि अब तीन गुना से ज्यादा होगी। हर क्लब की आधार कीमत को 40,000 से बढ़ाकर 1,45,000 डालर प्रति सीजन कर दिया गया है।

डब्ल्यू-लीग के लिए खत्म की जाने वाली न्यूनतम राशि को 3,62,000 से बढ़ाकर 13 लाख डालर कर दिया गया है।

देश की शीर्ष महिला फुटबाल खिलाड़ी जो डब्ल्यू-लीग, अन्य देशों की लीग और अपनी राष्ट्रीय टीम के लिए खेलती हैं, वह अब 104,000 डालर प्रति वर्ष पाएंगी।

एफएफए के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) डेविड गालोप ने एक बयान में कहा कि यह अनुबंध देश में महिला खिलाड़ियों के लिए बड़ी बात है।

उन्होंने कहा कि यह आस्ट्रेलिया में पेशेवर महिला फुटबाल में एक नए युग की शुरुआत है। उन्होंने कहा कि डब्ल्यू-लीग खिलाड़ी इसकी हकदार थीं।