Home Breaking आस्ट्रेलियाई प्लेयर्स के सामने IPL को भूलने के बदले लुभावने करार का लालच

आस्ट्रेलियाई प्लेयर्स के सामने IPL को भूलने के बदले लुभावने करार का लालच

0
आस्ट्रेलियाई प्लेयर्स के सामने IPL को भूलने के बदले लुभावने करार का लालच
Australian cricketers offered multi year contracts to forgo IPL, says report
Australian cricketers offered multi year contracts to forgo IPL, says report
Australian cricketers offered multi year contracts to forgo IPL, says report

सिडनी। क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने कप्तान स्टीवन स्मिथ, डेविड वार्नर सहित अपने देश के शीर्ष खिलाड़ियों को इंडियन प्रीमियर लीग में न खेलने के बदले कई साल तक के लुभावने अनुबंध का लालच दिया है।

सीए ने स्मिथ, वानर्र, मिशेल स्टार्क, पैट कमिंस, जोस हाजलेवुड को मौखिक तौर पर परंपरागत एक साल के अनुबंध के बदले तीन साल के अनुबंध देने की बात कही है लेकिन इसके लिए आईपीएल में न खेलने की शर्त रखी है। सीए के टीम परफॉमेंस मैनेजर पैट हावर्ड ने खिलाड़ियों से इस बारे में संपर्क किया है।

स्मिथ और वानर्र आईपीएल की टीम राइजिंग पुणे सुपरजाएंट और सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान हैं। यह खिलाड़ी निश्चित तौर पर आईपीएल से सीए के मुकाबले मिल रहे पैसे से ज्यादा कमाते हैं।

पिछले महीने आस्ट्रेलिया की पेशेवर क्रिकेट खिलाड़ियों की संस्था ने सीए के वेतन प्रस्ताव को यह कहते हुए खारिज कर दिया था कि यह प्रशासकों की जीत है और क्रिकेट की हार।

2019 के अंतर्राष्ट्रीय कार्यक्रम को ध्यान में रखते हुए जिसमें एशेज श्रृंखला और विश्व कप भी शामिल है, आस्ट्रेलिया यह सुनिश्चित करना चाहता है कि उनके खिलाड़ी फिट रहें ताकि अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर खेल सकें।