Home Breaking Video : आस्ट्रेलियाई सांसद लारिसा वाटर्स ने संसद में स्तनपान कराया

Video : आस्ट्रेलियाई सांसद लारिसा वाटर्स ने संसद में स्तनपान कराया

0
Video : आस्ट्रेलियाई सांसद लारिसा वाटर्स ने संसद में स्तनपान कराया
Australian MP Larissa Waters becomes first to breastfeed in Parliament

 

Australian MP Larissa Waters becomes first to breastfeed in Parliament
Australian MP Larissa Waters becomes first to breastfeed in Parliament

सिडनी। आस्ट्रेलियाई सांसद लारिसा वाटर्स आस्ट्रेलिया की संसद में स्तनपान कराने वाली पहली राजनेता हैं।

सिडनी मार्निग हेराल्ड की रपट के मुताबिक लारिसा वाटर्स वामपंथी ग्रीन पार्टी से संबद्ध हैं। संसद में मंगलवार को एक मतदान के दौरान वाटर्स ने अपनी दो महीने की बेटी आलिया जॉय को स्तनपान कराया।

सांसद ने अपने फेसबुक पर कहा कि मुझे गर्व है कि मेरी बेटी आलिया संघीय संसद में स्तनपान करने वाली पहली बच्ची बनी है। हमें ज्यादा परिवार के अनुकूल और उदार कार्यस्थल बनाने की जरूरत है। साथी राजनेता कैटी गलाघेर ने कहा कि यह एक महत्वपूर्ण क्षण था।

उन्होंने स्काई न्यूज से कहा कि महिलाएं दुनिया भर में संसद में काम कर रही हैं, यह एक बड़ी बात है कि अब यह संसद में भी हो सकता है।

आस्ट्रेलियाई प्रतिनिधि सभा ने बीते साल संसद में स्तनपान कराने की अनुमति दी थी, लेकिन किसी सांसद ने संसद में स्तनपान नहीं कराया था।

यह आस्ट्रेलियाई संसद की आठ साल पहले की नीति में बदलाव को दिखाता है, जब ग्रीन की युवा सदस्य सारा हनसन को उनकी दो साल की बेटी कोरा के साथ संसद से बाहर निकाल दिया गया था।

यह विषय दुनिया भर की संसद में एक संवेदनशील मुद्दा है। साल 2016 में स्पेनिश सांसद कैरोलिना बेसकांसा को भी संसद में अपनी बच्ची ले जाने और स्तनपान कराने के लिए आलोचना झेलनी पड़ी थी।