Home Sports Cricket ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज क्रिस रॉजर्स का टेस्ट क्रिकेट से संन्यास

ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज क्रिस रॉजर्स का टेस्ट क्रिकेट से संन्यास

0
ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज क्रिस रॉजर्स का टेस्ट क्रिकेट से संन्यास
Australian opener batsman Chris Rogers confirms retirement from Test cricket after Ashes
Australian opener batsman Chris Rogers confirms retirement from Test cricket after Ashes
Australian opener batsman Chris Rogers confirms retirement from Test cricket after Ashes

नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज  क्रिस रॉजर्स ने अंतरराष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट से संन्यास  ले लिया। इंग्लैंड के खिलाफ एशेज़ सीरीज़ का पांचवा टेस्ट रॉजर्स के करियर का आखिरी टेस्ट होगा।

रॉजर्स ने आज लंदन में अपने कोच डेरन लेहमन, कप्तान माईकल क्लार्क और टीम के साथियों के इस बात की जानकारी दी। हालांकि एशेज़ के दौरे से पहले से रॉजर्स इस बात का संकेत दे चुके थे कि ये दौरे उनके ऑस्ट्रेलियाई इंरनेशनल टीम का आखिरी दौरा हो सकता है।

क्रिस रॉजर्स ने आज कहा कि ऑस्ट्रेलियाई टीम के साथ उनका 7 साल का समय बेहद शानदार और यादगार रहा। उन्होनें कहा कि अब टीम को कुछ नए और युवा चेहरो की ज़रूरत है।

क्रिस रॉजर्स ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 24 टेस्ट मैचों में 43 के बेहद उम्दा से औसत से 5 शतकों के साथ 1972 रन बनाए हैं। क्रिस रॉजर्स अब तक एशेज़ की इस सीरीज़ में ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ भी हैं। रॉजर्स ने इस सीरीज़ के कुल 4 टेस्ट मैचों में 437 रन बनाए हैं. जिसमें 1 शतक और 3 अर्धशतक भी शामिल हैं।