Home Latest news क्षेत्रवासियों की जागरूकता, आंगनबाड़ी पर खुद रखेंगे नजर 

क्षेत्रवासियों की जागरूकता, आंगनबाड़ी पर खुद रखेंगे नजर 

0
क्षेत्रवासियों की जागरूकता, आंगनबाड़ी पर खुद रखेंगे नजर 

सबगुरु न्यूज़ उदयपुर। उदयपुर के कानजी का हाटा स्थित इस्लामपुरा में चल रही आंगनबाड़ी पर अब क्षेत्रवासी खुद नजर रखेंगे। आंगनबाड़ी में लगातार आ रही अनियमितताओं की शिकायत पर क्षेत्रवासियों ने यह कदम उठाया है।

दरअसल, क्षेत्रवासी जब गड़बड़ी और अनियमितता की शिकायतों को लेकर जब आंगनबाड़ी पहुंचे तो हंगामे की स्थिति हो गई। क्षेत्र की महिलाओं ने आंगनबाड़ी संचालिका हेमा सिंह चैहान पर बच्चांे को ठीक नहीं पढ़ाने और यहां आए फंड में अनियमितता करने के आरोप लगाए।

महिलाआंे ने आंगनबाड़ी में कार्यरत हेमा सिंह एवं उसकी दो ओर सहयोगियों को जमकर सुनाई। काफी देर तक चले हंगामे के बाद क्षेत्रवासियों द्वारा आंगनबाड़ी को समय पर खोलने और स्टाॅक रजिस्टर को प्रत्येक सप्ताह सबको दिखाने की बात कही। इस पर आंगनबाड़ी संचालिका के राजी होने के बाद मामला शांत हुआ।