Home Headlines अजलन शाह हॉकी : पाकिस्तान को हर हाल में हराना चाहेगा भारत

अजलन शाह हॉकी : पाकिस्तान को हर हाल में हराना चाहेगा भारत

0
अजलन शाह हॉकी : पाकिस्तान को हर हाल में हराना चाहेगा भारत
Azlan Shah hockey : India would defeat Pakistan at all costs
Azlan Shah hockey : India would defeat Pakistan at all costs
Azlan Shah hockey : India would defeat Pakistan at all costs

इपोह। 25वें सुल्तान अजलन शाह कप हॉकी टूर्नामेंट में पदक की अपनी उम्मीदें जीवंत रखने के भारतीय टीम कल अपने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को हर हाल में हराना चाहेगी।

भारत और पाकिस्तान के बीच हॉकी में कड़ी प्रतिद्वंद्विता लोगों की इनके मुकाबले में दिलचस्पी पैदा करती है। हॉकी में अपनी बादशाहत गंवाने के बावजूद इन दोनों देशों के बीच मुकाबला किसी भी टूर्नामैंट की जान होता है।

कई युवा खिलाड़ियों वाली सरदार सिंह की अगुवाई वाली टीम को अपने खेल के कई विभागों में सुधार करने की जरूरत है। उसे कल कनाडा जैसी टीम के खिलाफ भी जीत दर्ज करने के लिए जूझना पड़ा था।

कनाडा पर 3-1 की जीत से भारत 3 मैचों में 6 अंकों के साथ राउंड रोबिन लीग में तीसरे स्थान पर आ गया है जबकि पाकिस्तान के 3 मैचों में केवल 3 अंक हैं।

पाकिस्तान ने अपनी एकमात्र जीत कनाडा के खिलाफ इसी अंतर से हासिल की थी। विश्व चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया 3 मैचों में 9 अंक लेकर शीर्ष पर है जबकि मौजूदा चैम्पियन न्यूजीलैंड के 4 मैचों में 8 अंक हैं।