Home Entertainment Bollywood बाबा सहगल ने जीएसटी पर गाना पेश किया

बाबा सहगल ने जीएसटी पर गाना पेश किया

0
बाबा सहगल ने जीएसटी पर गाना पेश किया
Baba Sehgal comes up with a new song, this time on GST
Baba Sehgal comes up with a new song, this time on GST
Baba Sehgal comes up with a new song, this time on GST

मुंबई। रैपर-संगीतकार बाबा सहगल ने वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) पर एक रैप गीत लांच किया है। जीएसटी भारत की आजादी के बाद से सबसे बड़ा कर सुधार है।

सहगल ने शनिवार को यूट्यूब पर गाना लांच किया और ट्वीट किया कि लागू हो गया जीएसटी, अब लोग कुछ ईमानदारी दिखाएं। जीएसटी आज पेश हो गया। कंट्री करेगी ग्रो, जीएसटी भर दो ब्रो। खादी पहनो फायदा होगा, स्ट्रेस लाइफ में आधा होगा।

सहगल हालिया रिलीज फिल्म ‘बैंक चोर’ में नजर आए थे। उन्होंने फिल्म के लिए ‘बाए, बाबा और बैंक चोर’ गाना लिखा, गाया और इसे धुनों से भी सजाया।

GST न्यूज

GST impact : मारुति सुजुकी के वाहन 3 फीसदी तक सस्ते
जगुवार लैंड रोवर ने अपनी कारों की नई GST कीमतें घोषित कीं
GST impact : एप्पल ने भारत में घटाईं iPhone, iPad की कीमतें