Home Headlines बैडमिंटन : एचएस प्रणॉय ने जीता अमरीकी ओपन खिताब

बैडमिंटन : एचएस प्रणॉय ने जीता अमरीकी ओपन खिताब

0
बैडमिंटन : एचएस प्रणॉय ने जीता अमरीकी ओपन खिताब
Badminton : HS Prannoy beats parupalli kashyap to win US Open title
Badminton : HS Prannoy beats parupalli kashyap to win US Open title
Badminton : HS Prannoy beats parupalli kashyap to win US Open title

केलिफोर्निया। भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी एच.एस. प्रणॉय ने यूएस ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट का पुरुष एकल खिताब जीत लिया। रविवार रात खेले गए फाइनल में प्रणॉय ने हमवतन पारुपल्ली कश्यप को 21-15, 20-22, 21-12 से मात देकर खिताबी जीत हासिल की।

इस टूर्नामेंट को जीतने वाले 23वीं विश्व वरीयता प्राप्त खिलाड़ी प्रणॉय पहले भारतीय खिलाड़ी हैं। उनसे पहले किसी भी अन्य भारतीय खिलाड़ी ने इस खिताब पर कब्जा नहीं जमाया था।

प्रणॉय पहले गेम में एक समय पर 4-8 से पीछे रह गए थे, लेकिन इसके बाद उन्होंने शानदार वापसी करते हुए पहला गेम 21-15 से अपने नाम किया।

इसके बाद दूसरे गेम में कश्यप ने बेहतरीन खेल दिखाया और गेम 20-22 से जीता। दूसरे गेम में कमजोर नजर आए प्रणॉय ने तीसरे गेम में मजबूती बनाते हुए कश्यप को आगे बढ़ने नहीं दिया और इसे 21-12 से जीत लिया। यह प्रणॉय का पहला अमरीकी ओपन खिताब है और उन्होंने इस जीत के साथ इतिहास रचा है।

प्रणॉय और कश्यप के बीच अब तक दो मुकाबले हुए हैं और एक-एक नतीजा दोनों के नाम रहा है। कश्यप ने प्रणॉय को 2010 इंडिया ग्रैंड प्रिक्स में हराया था जबकि प्रणॉय ने 2014 में जर्मन ओपन में कश्यप को मात दी थी। हालांकि, इस जीत के बाद प्रणॉय ने बढ़त ले ली है।