Home Sports बैडमिंटन रैंकिंग: सिंधु, सायना को फायदा, श्रीकांत भी टॉप-10 में

बैडमिंटन रैंकिंग: सिंधु, सायना को फायदा, श्रीकांत भी टॉप-10 में

0
बैडमिंटन रैंकिंग: सिंधु, सायना को फायदा, श्रीकांत भी टॉप-10 में
Badminton Rankings in Sindhu Saina enters top 10 in Srikanth
Badminton Rankings in Sindhu Saina enters top 10 in Srikanth
Badminton Rankings in Sindhu Saina enters top 10 in Srikanth

नई दिल्‍ली। रियो ओलिंपिक के क्वार्टरफाइनल में पहुंचने वाले के. श्रीकांत को जापान ओपन में क्वार्टरफाइनल में जगह बनाने का फायदा मिला जिससे वह पांच पायदान की उछाल से ताजा जारी बीडब्ल्यूएफ विश्व रैंकिंग में नौंवे स्थान पर पहुंच गए और पुरुष एकल में शीर्ष 10 में वापसी करने में सफल रहे।

महिला वर्ग में साइना नेहवाल और पीवी सिंधु, दोनों ने हाल में कोई टूर्नामेंट नहीं खेला है लेकिन फिर भी ऊपर की ओर कदम बढ़ाये हैं। पूर्व नंबर एक खिलाड़ी साइना रियो ओलिंपिक के बाद घुटने की सर्जरी से उबर रही हैं, उन्‍हें तीन पायदान का फायदा हुआ और वह पांचवें स्थान पर पहुंच गई हैं। दूसरी ओर, रियो ओलिंपिक की सिल्‍वर मेडलिस्‍ट सिंधु ने भी दो पायदान का सुधार किया है और उन्होंने आठवां स्थान हासिल किया।

इसबीच अजय जयराम को पुरुष एकल में नौ पायदान का नुकसान हुआ और वह 27वें स्थान पर खिसक गये हैं जबकि एचएस प्रणय और बी.साई प्रणीत क्रमश: 31वें और 35वें स्थान पर बरकरार हैं। राष्ट्रीय चैम्पियन समीर वर्मा को एक पायदान का फायदा हुआ और वह 40वीं रैंकिंग पर पहुंच गये।