Home Business Auto Mobile बजाज ऑटो ने एबीएस के साथ पल्सर एनएस200 उतारा

बजाज ऑटो ने एबीएस के साथ पल्सर एनएस200 उतारा

0
बजाज ऑटो ने एबीएस के साथ पल्सर एनएस200 उतारा
Bajaj Auto launches Pulsar NS200 with ABS priced at Rs 1.09 lakh
Bajaj Auto launches Pulsar NS200 with ABS priced at Rs 1.09 lakh
Bajaj Auto launches Pulsar NS200 with ABS priced at Rs 1.09 lakh

नई दिल्ली। दोपहिया वाहन निर्माता बजाज ऑटो लिमिटेड ने गुरुवार को पल्सर एनएस200 का एबीएस संस्करण लांच किया। एबीएस से राइडर को उच्चतम स्तर की स्टेबिलिटी और नियंत्रण हासिल होता है और किसी भी सतह पर ब्रेक लगाना बेहद सुरक्षित रहता है।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि एनएस200 अपने आक्रामक आकार के साथ अगली पीढ़ी की स्पोर्ट्स बाइक है और इसने टेक्नोलॉजी और परफॉरमेंस में नए मानक स्थापित किए हैं।

पल्सर एनएस200 में 200सीसी का लिक्विड कूल्ड चार वाल्व वाला ट्रिपल स्पार्क डीटीएसआई इंजन है और यह बेहतरीन स्टेबिलिटी और सुरक्षा के साथ 23.5 पीएस की जानदार पावर देती है।

बयान में कहा गया कि पल्सर एनएस200 अब एबीएस के साथ पहले से बड़े डिस्क ब्रेक्स और परिधि फ्रेम में उपलब्ध है, जिनसे राइडर को उच्चतम स्तर की स्टेबिलिटी और नियंत्रण हासिल होता है और किसी भी सतह पर ब्रेक लगाना बेहद सुरक्षित रहता है।

बजाज ऑटो लि. के अध्यक्ष (मोटरसाइकिल) एरिक वास ने कहा कि ग्राहकों ने बड़ी संख्या में हमसे एबीएस की मांग की थी, इसलिए अब हम एनएस200 में एबीएस को शामिल कर रहे हैं। एबीएस संस्करण के आने के साथ बाइक की परफॉरमेंस अपील बढ़ेगी और इस परफॉरमेंस सेगमेंट में हमारी लीडरशिप और मजबूत होगी।

एनएस, नेकेड स्पोर्ट्स का संक्षिप्त नाम है। यह दो प्रकार की इंजन क्षमताओं पल्सर एनएस200 और पल्सर एनएस160 में उपलब्ध है। पल्सर एनएस200 एबीएस 3 रंगों में उपलब्ध है- वाइल्ड रेड, मिराज व्हाइट और ग्रेफाइट ब्लैक और इसका मूल्य 109,715 रु (एक्स शोरूम, दिल्ली) है।