Home Business Auto Mobile बजाज ऑटो की बिक्री और निर्यात में गि‍रावट

बजाज ऑटो की बिक्री और निर्यात में गि‍रावट

0
बजाज ऑटो की बिक्री और निर्यात में गि‍रावट
Bajaj Auto sales decline, export down
Bajaj Auto sales decline, export down
Bajaj Auto sales decline, export down

मुंबई। बजाज ऑटो की बिक्री और निर्यात दोनों में ही जुलाई महीने में गिरावट दर्ज की गई है। हालांकि बिक्री में गिरावट मामूली है, जबकि निर्यात में करीब 20 फीसदी कमी आई है।

पिछले साल की तुलना में इस साल जुलाई महीने में बजाज ऑटो की कुल बिक्री 0.1 फीसदी घट गई है। इस साल जुलाई में बजाज ऑटो ने कुल 3.29 लाख गाड़ियां बेची हैं, जबकि पिछले साल जुलाई में कंपनी ने 3.30 लाख गाड़ियां बेची थी।

कंपनी के निर्यात में दर्ज की गई गिरावट अधिक बड़ी है। पिछले साल जुलाई में बजाज ऑटो का एक्सपोर्ट 1.65 लाख यूनिट था, जो इस साल 20 फीसदी घटकर 1.31 लाख यूनिट रह गया।

हालांकि पिछले साल की तुलना में घरेलू बाजार में बजाज ऑटो की बिक्री में इजाफा हुआ है। पिछले साल घरेलू बाजार में बिक्री 1.65 लाख यूनिट थी, जो इस साल 20 फीसदी बढ़कर 1.98 लाख यूनिट हो गई।

पिछले साल की तुलना में कंपनी की मोटरसाइकलों की बिक्री 1 फीसदी बढ़कर 2.85 लाख यूनिट हो गई। वहीं, पिछले साल की तुलना में जुलाई में बजाज ऑटो की 3-व्हीलर गाड़ियों की बिक्री 47798 यूनिट से 7 फीसदी घटकर 44306 यूनिट रह गई।