Home Headlines बालुरघाट से 37 लाख के सोने के साथ दो तस्कर अरेस्ट

बालुरघाट से 37 लाख के सोने के साथ दो तस्कर अरेस्ट

0
बालुरघाट से 37 लाख के सोने के साथ दो तस्कर अरेस्ट
Balurghat : Two smugglers arrested with gold worth Rs 37 lakh
Balurghat : Two smugglers arrested with gold worth Rs 37 lakh
Balurghat : Two smugglers arrested with gold worth Rs 37 lakh

बालुरघाट। बीएसएफ के जवानों ने सूचना के आधार पर मंगलवार रात को 37 लाख के सोना एवं एक चार चक्का गाड़ी सहित दो तस्करों को हिली के बक्सीगंज इलाके से गिरफ्तार किया। अभियुक्त के पास से एक किलो, 200 ग्राम सोना मिला है।

बीएसएफ के 199 नं. बटालियन के प्रभारी कमांडिंग ऑफिसर अलोकेश सिन्हा ने बताया कि पकड़े गए तस्कर का नाम संजय राय(29) और टुल्लू साहा(31) है।

वे दोनों हिली के रहनेवाले है। जब्त किए गए सोने का बाजार मूल्य 36 लाख 57 हजार रूपया आंका गया है। दोनों तस्करों को आयकर विभाग को सौंप दिया गया है।

प्रभारी कमांडिंग ऑफिसर ने बताया कि हिली से बालुरघाट की ओर एक गाड़ी सोना लेकर आ रही थी। इसके विषय में उन्हें सूचना मिली थी। पुलिस ने इस गाड़ी का पीछा किया और बक्सीगंज इलाके में गाड़ी को पकड़ लिया।

गाड़ी की तलाशी में उन्हें सोने के तीन प्लेट मिले। इसका वजन एक किलो 200 ग्राम है। यह सोना बंग्लादेश से भारत में तस्करी के लिए लाया जा रहा था। इस तस्करी में कौन-कौन से लोग शामिल है। पुलिस इस विषय में पूछताछ कर रही है।

बतादें कि पिछले एक साल के भीतर हिली सीमांत क्षेत्र से चार किलोग्राम से अधिक का सोना मिला है। इसका बाजार मूल्य 1 करोड़ 22 लाख व 21 हजार का सोना जब्त किया गया है।

साथ ही 637 अवैध घुसपैठियों को भी पकड़ा गया है। इसमें 177 भारतीय तथा 444 बंग्लादेशी व 15 म्यांमार के है।

https://www.sabguru.com/9-1-kg-gold-bars-found-plane-gold-worth-rs-2-8-crore-found-plane-aircraft-toilet-pune-international-airport-crime-news-gold/