Home Sports Cricket बांग्लादेश ने तोड़ा 123 साल पुराना शर्मनाक रिकॉर्ड

बांग्लादेश ने तोड़ा 123 साल पुराना शर्मनाक रिकॉर्ड

0
बांग्लादेश ने तोड़ा 123 साल पुराना शर्मनाक रिकॉर्ड
Bangladesh broke australia 123 year shameful record
Bangladesh broke australia 123 year shameful record
Bangladesh broke australia 123 year shameful record

नई दिल्ली। न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को सोमवार को वेलिंगटन में पहले टेस्ट मैच में 7 विकेट से हरा दिया। बांग्लादेश ने हारकर भी इस मैच में एक रिकार्ड अपने नाम कर लिया।

बांग्लादेश के नाम पहली पारी में सबसे बड़ा स्कोर, 8 विकेट के नुकसान पर 595 रन, बनाने के बावजूद टेस्ट मैच हारने का रिकॉर्ड दर्ज हो गया। इस हार के दौरान बांग्लादेश के हाथों ऑस्ट्रेलिया का 123 साल पुराना शर्मनाक रिकॉर्ड ध्वस्त हुआ।

इससे पहले यह रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के नाम दर्ज था, जब सिडनी में 1894 में वह इंग्लैंड के खिलाफ पहली पारी में 586 रन बनाने के बावजूद इंग्लैंड से पराजित हुआ था।

ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच में इंग्लैंड को फॉलोआन के लिए मजबूर किया, लेकिन उसे 10 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। बांग्लादेश ने वेलिंगटन टेस्ट में पहली पारी 8 विकेट पर 595 रन बनाकर घोषित की थी। जवाब में न्यूजीलैंड ने पहली पारी में 539 रन बनाए।

पहली पारी में 56 रनों की बढ़त लेने के बाद बांग्लादेश की दूसरी पारी 160 पर सिमट गई। 217 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड ने दूसरी पारी में तूफानी बल्लेबाजी कर मात्र 39.4 ओवरों में 3 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।

न्यूजीलैंड की टीम ने केन विलियम्सन (नाबाद 104) की कप्तानी पारी की बदौलत पहले क्रिकेट टेस्ट के पांचवें और आखिरी दिन सोमवार को सात विकेट से जीत अपने नाम कर ली।

न्यूजीलैंड ने आखिरी दिन गेंद और फिर बल्ले से कड़ा संघर्ष दिखाया और बांग्लादेश को उसकी दूसरी पारी में 57.5 ओवर में 160 के स्कोर पर ढेर किया और फिर 217 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए दूसरी पारी में 39.4 ओवर में तीन विकेट खोकर जीत अपने नाम कर ली।

मेजबान टीम ने दिन का खेल समाप्त होने में 17.2 ओवर शेष रहते हुए जीत हासिल कर ली और दो टेस्टों की सीरीज में 1-0 की बढ़त भी बना ली। कीवी टीम की इस मुश्किल जीत में कप्तान विलियम्सन ने अहम भूमिका निभाई और 90 गेंदों की पारी में 15 चौकों की मदद से नाबाद 104 रन बनाए।

उन्होंने दूसरे छोर पर रॉस टेलर (60) के साथ 163 रन की अहम साझेदारी की। टेलर ने 77 गेंदों में छह चौके लगाए। हैनरी निकोल्स जिस समय चार रन बनाकर क्रीज पर थे, विलियम्सन ने टीम के लिए विजयी रन बनाया।

बांग्लादेश की ओर से मेंहदी मिराज ने 66 रन पर दो विकेट और सुभाषीश रॉय ने 32 रन पर एक विकेट लिया।