Home Sports Cricket इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज किसी तटस्थ स्थल पर नहीं कराएगा बीसीबी

इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज किसी तटस्थ स्थल पर नहीं कराएगा बीसीबी

0
इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज किसी तटस्थ स्थल पर नहीं कराएगा बीसीबी
bangladesh will not play against England in a neutral venue : BCB
bangladesh will not play against England in a neutral venue : BCB
bangladesh will not play against England in a neutral venue : BCB

ढाका। इंग्लैंड के खिलाफ आगामी घरेलू सीरीज के किसी तटस्थ स्थल पर खेले जाने की संभावनाओं को बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने सिरे से खारिज कर दिया है।

बीसीबी के मुख्य कार्यकारी निदेशक निजामुद्दीन चौधरी ने कहा हमारा हमेशा से यह मानना रहा है कि टूर्नामेंट का आयोजन किसी तटस्थ स्थल पर कराया जाना कोई समाधान नहीं है।

उन्होंने कहा कि किसी भी देश में क्रिकेट का खेल रुकना नहीं चाहिए। हम अक्टूबर में होने वाले इस दौरे के लिए इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) से लगातार बातचीत कर रहे हैं।

गौरतलब है कि एक जुलाई को बांग्लादेश की राजधानी ढाका के रेस्त्रां में हुए आतंकवादी हमले में 20 विदेशी नागरिकों को मौत के घाट उतार दिया गया था।

इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन ने इस पर नाराजगी जताते हुए अक्टूबर में होने वाले दौरे को किसी तटस्थ जगह पर आयोजित करने की बात रखी थी। इंग्लैंड को बांग्लादेश दौरे में तीन वनडे और दो टेस्ट मैच खेलने हैं।

इसके आगे चौधरी ने कहा इंग्लैंड से एक सुरक्षा दल पिछले महीने आने वाला था। लेकिन इंग्लैंड को बांग्लादेश के बाद भारत का दौरा भी करना है तो मेरे ख्याल से उन्हें दोनों देशों की सुरक्षा जांच साथ में ही करनी चाहिए।