Home World Europe/America ओबामा ने अमरीका भारत संबंधों की मजबूती के लिए मोदी को दिया धन्यवाद

ओबामा ने अमरीका भारत संबंधों की मजबूती के लिए मोदी को दिया धन्यवाद

0
ओबामा ने अमरीका भारत संबंधों की मजबूती के लिए मोदी को दिया धन्यवाद
barack obama calls pm modi, thanks him for strengthening india-US relations
barack obama calls pm modi, thanks him for strengthening india-US relations
barack obama calls pm modi, thanks him for strengthening india-US relations

नई दिल्ली। निवर्तमान अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भारत अमरीका संबंधों को सुदृढ़ बनाने में सहयोग व योगदान देने के लिए धन्यवाद दिया।

ओबामा ने बुधवार की शाम को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से दूरभाष पर बातचीत की और पिछले कुछ वर्षों में दोनों देशों के मध्य महत्वपूर्ण सर्वांगीण प्रगति और सहयोग पर संतोष व्यक्त किया।

एक आधिकारिक बयान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओबामा को भारत-अमरीका के मध्य सामरिक भागीदारी को मजबूत करने में दिए गए उनके सशक्त समर्थन और योगदान के लिए आभार प्रकट किया था।

उन्होंने ओबामा को उनकी भावी योजनाओं के लिए शुभकामनाएं भी दी। उल्लेखनीय है कि ओबामा उन नेताओं में शामिल थे जिन्होंने वर्ष 2014 में नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने पर सर्वप्रथम बधाई दी थी और उनको अमरीका आने का निमंत्रण भी दिया था।

ओबामा और मोदी की मुलाकात व्हाइट हॉउस में सितम्बर 2014 में हुई थी और तब से दोनों नेताओं ने आठ बार मुलाकात की है जो भारत और अमरीका के नेताओं की मुलाकात का एक कीर्तिमान है।