Home Breaking बराक ओबामा ने ओवल ऑफिस में दीया जलाकर दिवाली मनाई

बराक ओबामा ने ओवल ऑफिस में दीया जलाकर दिवाली मनाई

0
बराक ओबामा ने ओवल ऑफिस में दीया जलाकर दिवाली मनाई
Barack Obama celebrates Diwali, lights first ever diya in Oval Office
Barack Obama celebrates Diwali, lights first ever diya in Oval Office
Barack Obama celebrates Diwali, lights first ever diya in Oval Office

वाशिंगटन। अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने ओवल ऑफिस में दीया जलाकर दिवाली मनाई। गौरतलब है कि ओबामा ने वर्ष 2009 में व्हाइट हाउस में भी दिवाली मनाई थी और तब वह ऐसा करने वाले पहले अमरीकी राष्ट्रपति थे।

ओबामा ने अपने फेसबुक पेज पर लिखा कि अमरीका समेत पूरी दुनिया में प्रकाश पर्व मनाने वाले लोगों को मैं हैप्पी दिवाली कहना चाहूंगा। इस मौके पर हिंदू, जैन, सिख और बौद्ध दीया जलाते हैं, मिल-जुलकर पूजा करते हैं और अपने घर को सजाते हैं।

यह पर्व बुराई पर अच्छाई की जीत के प्रतीक के तौर पर मनाया जाता है। यह उत्सव इस बात का प्रतीक है कि जब हम अपने मतभेदों को भुलाकर देखें तो क्या कुछ संभव हो सकता है।

ओबामा ने कहा कि मुझे इस बात का गर्व है कि ओवल ऑफिस में दीया जलाने वाला मैं पहला अमरीकी राष्ट्रपति बना। मुझे आज भी वह दिन याद है जब 2009 में मुझे और मिशेल को व्हाइट हाउस में पहली बार दिवाली उत्सव मनाने का मौका मिला।

हम उस दिन को कभी नहीं भूल सकते जब भारत के लोगों ने मुंबई में हमारा कितनी गर्मजोशी से स्वागत किया और हमारे साथ नाचे। इसके साथ ही ओबामा ने दिवाली पर शांति और खुशी की कामना भी की।