Home Breaking बवाना उपचुनाव : आम आदमी पार्टी 24,000 वोटों से जीती

बवाना उपचुनाव : आम आदमी पार्टी 24,000 वोटों से जीती

0
बवाना उपचुनाव : आम आदमी पार्टी 24,000 वोटों से जीती
Bawana bypoll result : aap's ram chander wins bawana seat
Bawana bypoll result : aap's ram chander wins bawana seat
Bawana bypoll result : aap’s ram chander wins bawana seat

नई दिल्ली। दिल्ली के बवाना विधानसभा उपचुनाव में सोमवार को आम आदमी पार्टी (आप) के उम्मीदवार राम चंद्र ने भाजपा के उम्मीदवार वेद प्रकाश को 24,000 वोटों से हरा दिया।

निर्वाचन आयोग अधिकारी ने बताया कि मतगणना के आखिरी दौर के बाद आप उम्मीदवार राम चंद्र को 59,866 वोट मिले जबकि भाजपा के वेद प्रकाश को 35,834 वोट मिले। वहीं, कांग्रेस के उम्मीदवार सुरेंद्र कुमार को 31,919 वोट मिले। मत प्रतिशत के अनुसार आप के राम चंद्र को भाजपा और कांग्रेस के उम्मीदवारों के संयुक्त वोटों से अधिक वोट मिले हैं।

गोवा उपचुनाव : भाजपा ने पणजी और वालपोई सीटें जीतीं

आप के उम्मीदवार को 45.39 फीसदी, भाजपा के उम्मीदवार को 27.16 फीसदी और कांग्रेस के उम्मीदवार को 24.19 फीसदी वोट मिले।

इसके साथ ही 23 अगस्त को हुए उपचुनाव में 1.07 फीसदी मतदाताओं ने ‘नोटा’ विकल्प का इस्तेमाल किया।

आम आदमी पार्टी के विधायक वेद प्रकाश इस सीट से इस्तीफा देकर भाजपा में शामिल हो गए थे, जिसके बाद इस सीट पर उपचुनाव कराया गया था।