Home Sports Football बायर्न म्यूनिख क्लब ने लगातार 5वीं बार जीता जर्मन लीग खिताब

बायर्न म्यूनिख क्लब ने लगातार 5वीं बार जीता जर्मन लीग खिताब

0
बायर्न म्यूनिख क्लब ने लगातार 5वीं बार जीता जर्मन लीग खिताब
Bayern Munich seal fifth consecutive bundesliga title with wolfsburg win
Bayern Munich seal fifth consecutive bundesliga title with wolfsburg win
Bayern Munich seal fifth consecutive bundesliga title with wolfsburg win

इस्तांबुल। बायर्न म्यूनिख क्लब ने शनिवार रात खेले गए मैच में वुल्फ्सबर्ग को हराकर लगातार पांचवीं बार जर्मन लीग खिताब पर कब्जा जमाया।

समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के अनुसार फॉक्सवैगेन एरीना में खेले गए इस मैच में बायर्न ने वुल्फ्सबर्ग को 6-0 से करारी मात दी।

शनिवार की इस जीत के साथ बायर्न ने दूसरे नंबर पर मौजूद लिपजिग पर 10 अंकों की अपराजेय बढ़त हासिल कर ली। लीग में अब केवल तीन मैच शेष हैं। इनमें होने वाली हार-जीत का बायर्न पर कोई असर नहीं पड़ेगा। वह लीग की विजेता बन चुकी है।

मैच के पहले हाफ में ही बायर्न ने डेविड अलाबा (19वें) और रॉबर्ट लेवांडोव्स्की (36वें, 45वें मिनट) की ओर से किए गए गोल की मदद से वुल्फ्सबर्ग पर 3-0 से बढ़त ले ली। दूसरे हाफ में भी वुल्फ्सबर्ग को एक भी गोल का मौका न देते हुए बायर्न ने तीन और गोल दागे।

अर्जेन रोबेन ने 66वें मिनट में बायर्न के लिए चौथा गोल किया। इसके बाद थोमस मुलर (80वें मिनट) और जोशुआ किमिच (85वें मिनट) ने गोल दागकर बायर्न को वुल्फ्सबर्ग पर 6-0 से शानदार जीत दिलाई। बायर्न के कोच एंसेलोटी ने इस जीत को एक शानदार अनुभव बताया और क्लब का शुक्रिया अदा किया।

उन्होंने कहा कि मैं ऐसे शानदार खिलाड़ियों के साथ खुद को यहां पाकर भाग्यशाली महसूस कर रहा हूं। इस सत्र में हमें प्रशंसकों की ओर से अद्भुत समर्थन मिला है। हम इस खिताब के हकदार थे और हमने अच्छा फुटबाल खेला।