Home Breaking बीसीसीआई ने जारी किया श्रीलंका सीरीज का कार्यक्रम

बीसीसीआई ने जारी किया श्रीलंका सीरीज का कार्यक्रम

0
बीसीसीआई ने जारी किया श्रीलंका सीरीज का कार्यक्रम
BCCI announces fixtures for home series against Sri Lanka
BCCI announces fixtures for home series against Sri Lanka
BCCI announces fixtures for home series against Sri Lanka

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने मंगलवार को भारत दौरे पर आ रही श्रीलंका टीम के कार्यक्रम का ऐलान कर दिया। श्रीलंका 16 नवंबर से 24 दिसंबर तक भारत दौरे पर रहेगी जहां वह तीन टेस्ट, तीन वनडे और तीन टी-20 मैचों की सीरीज खेलेगी।

मेहमान टीम दौरे की शुरुआत अभ्यास मैच से करेगी जो 11 से 13 नवंबर के बीच कोलकाता के ईडन गरडस स्टेडियम में खेला जाएगा। टेस्ट सीरीज का पहला मैच भी इसी मैदान पर 16 से 20 नवंबर के बीच खेला जाएगा।

दूसरा टेस्ट मैच नागपुर में 24 से 28 नवंबर के बीच खेला जाएगा। तीसरे और आखिरी टेस्ट मैच की मेजबानी दिल्ली करेगी जो दो दिसंबर से छह दिसंबर के बीच खेला जाएगा।

वनडे सीरीज का पहला मैच धर्मशाला में 10 दिसंबर को होगा। सीरीज के दूसरे मैच में दोनों टीमें मोहाली में 13 दिसंबर को आमने-सामने होंगी। वहीं विशाखापट्टनम ने 17 दिसंबर को आखिरी वनडे खेला जाएगा।

तीन टी-20 मैचों की सीरीज की शुरुआत कटक में 20 दिसंबर से होगी। दूसरा मैच इंदौर में 22 दिसंबर को आयोजित किया जाएगा। तीसरे मैच की मेजबानी मुंबई को मिली है। यह मैच 24 दिसंबर को खेला जाएगा।