Home Sports Cricket सुप्रीम कोर्ट ने लोढ़ा पैनल की अनुशंसाओं पर फैसला 9 दिसम्बर तक टाला

सुप्रीम कोर्ट ने लोढ़ा पैनल की अनुशंसाओं पर फैसला 9 दिसम्बर तक टाला

0
सुप्रीम कोर्ट ने लोढ़ा पैनल की अनुशंसाओं पर फैसला 9 दिसम्बर तक टाला
BCCI vs lodha panel : cricket bosses get Supreme Court breather till December 9
BCCI vs lodha panel : cricket bosses get Supreme Court breather till December 9
BCCI vs lodha panel : cricket bosses get Supreme Court breather till December 9

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने बीसीसीआई द्वारा जस्टिस लोढ़ा पैनल की अनुशंसाओं को लागू करने संबंधी याचिका पर सुनवाई शुक्रवार तक के लिए टाल दी है। जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ और जस्टिस एएम खानविलकर की बेंच ने ये फैसला किया।

कोर्ट ने 21 अक्टूबर को अंतरिम निर्णय सुनाते हुए सुरक्षित रख लिया था। लोढा पैनल बार-बार बीसीसीआई की तरफ से सिफारिशें लागू करने के बजाय मामले को लटकाने के प्रयास को देखते हुए उसके पदाधिकारियों को हटाकर पूर्व केंद्रीय गृह सचिव जीके पिल्लै को ऑब्जर्वर के तौर पर नियुक्त करने की मांग पहले ही सुप्रीम कोर्ट से कर चुका है।

यह मांग 18 नवंबर को लोढा पैनल की तरफ से सुप्रीम कोर्ट के पास दाखिल की गई मामले की दूसरी स्टेट्स रिपोर्ट में की गई थी। इस स्टेट्स रिपोर्ट पर सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगा।

सुप्रीम कोर्ट ने 21 अक्टूबर को इस मामले में अंतरिम निर्णय देते हुए बीसीसीआई को चेतावनी दी थी कि उसके और संबद्ध राज्य संघों के सिफारिशें लागू नहीं करने पर वह कोई कठोर निर्णय सुनाने को मजबूर हो जाएगा।

इसके बावजूद बीसीसीआई से संबद्ध राज्य संघों में सिर्फ हैदराबाद, विदर्भ और त्रिपुरा को छोड़ दें तो कोई भी इस निर्णय को मानने के लिए तैयार नहीं दिखाई दिया है।

https://www.sabguru.com/bcci-spoilt-child-says-kirti-azad/