Home Latest news ऐसे बनाएं बैंगन की स्वादिष्ट चटनी, चटकारे लेकर खाएं

ऐसे बनाएं बैंगन की स्वादिष्ट चटनी, चटकारे लेकर खाएं

0
ऐसे बनाएं बैंगन की स्वादिष्ट चटनी, चटकारे लेकर खाएं
began ki chutni recipe in hindi

began ki chutni recipe in hindi

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE

बैंगन ऐसी चीज़ हैं जो बहुत कम लोगों को पसंद होती हैं लेकिन जिनको पसंद होती हैं उनका पसन्दीदा भी होता हैं. आज आपको बताते हैं बैंगन की चटनी बनाने की विधि…..

लोकी के मुठिया में लगाएं गुजराती तडका

*सामग्री :-

बैंगन – 4,5 छोटे या 1 बड़ा
हींग – 1 चुटकी
जीरा – 1/2 छोटा चम्मच
2 सूखी लाल मिर्च
4-5 करी पत्ते
मूंगफली के दाने – 1 बड़ा चम्मच
2-3 लहसुन की कलियां, बारीक कटी हुई
1/2 छोटा कटा हुआ या कसा हुआ अदरक
1 छोटा चम्मच इमली पेस्ट
1 छोटा टमाटर, बारीक कटा हुआ
1 छोटा चम्मच कसा हुआ गुड़
1 बड़ा चम्मच तेल
नमक स्वाद अनुसार

मीठा खाना पसंद हैं तो फिरनी का लें स्वाद

*तड़का बनाने के लिए :-

1/2 छोटा चम्मच राई (सरसों के बीज)
1/4 छोटा चम्मच उड़द की दाल
आधी सूखी लाल मिर्च
3-4 करी पत्ते
2 बड़ा चम्मच तेल

 कुमाऊंनी सिंगोड़ी मिठाई बनाने की विधि

*विधि :-

बैंगन को पानी से धोकर काट लें, एक कड़ाही में मध्यम आंच पर 1 बड़ा चम्मच तेल गरम करें।

फिर इसमें हींग, जीरा, सूखी लाल मिर्च और मूंगफली के दाने डालें और 1 मिनट के लिए भूनें,(VIDEO: Trump और उनकी खूबसूरत पत्नी मोदी जी को छोड़ने आए) फिर इसमें कटा हुआ लहसुन, कटा हुआ अदरक और इमली डालें।

VIDEO देखिये सलमान का गुस्सा दो खानो में फिर हुआ झगड़ा बर्थडे पार्टी में

लहसुन हल्के भूरे रंग का हो जाए तब तक भूनें,(VIDEO: पाकिस्तान के लोगो की सोच देखिये इंडियंस के लिए) अब इसमें कटे हुए बैंगन और नमक डालें, अच्छी तरह से मिलाएं और जब तक बैंगन नरम हो जाते हैं तब तक ढककर पकने दें, इसमें लगभग 5-7 मिनट का समय लगेगा।

अब इसमें कटा हुआ टमाटर डालें और अच्छी तरह से मिक्स करें, नरम होने तक टमाटर को भूनें।

VIDEO देखिये Jacqueline fernandez का यह हॉट Leak mms

इस मिश्रण को मिक्सर ग्राइंडर की छोटी जार में डालें और नरम पेस्ट बना लें, सर्विंग बाउल में निकाल लें।

तड़का तैयार करने के लिए, उसी कड़ाही में 2 बड़ा चम्मच तेल गरम करें।(VIDEO: आनंदपाल की बेटी ने की फरार की प्लानिंग देखिये उसकी फैमिली) जब तेल गर्म हो जाए तो इसमें राई डालें।

जब यह तड़कने लगे तो इसमें उड़द की दाल डालें और दाल हल्के भूरे रंग होने तक भूनें।(VIDEO: बॉलीवुड एक्ट्रेस की अचानक ली गई कुछ ऐसी तस्वीर) फिर सूखी लाल मिर्च और करी पत्ते डालें, 20-30 सेकंड के लिए भूनें।

तैयार तड़का को तुरंत ही चटनी पर डालें, बैंगन की चटनी बनकर तैयार है।

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE पर