 
                                    
लॉस एंजेलिस। अभिनेत्री बेला थोर्न ने स्वीकार किया कि उनके साथ छेड़छाड़ हुई थी। डिज्नी चैनल पर अपने शोज के लिए पहचानी जाने वाली थोर्न ने शनिवार को अपनी एक डूडल्ड तस्वीर साझा की, जिस पर उनके एक प्रशंसकों ने उन्हें ट्रॉल करते हुए कहा कि डिज्नी ने इस लड़की के साथ क्या कर दिया? मुझे लगता है कि इसके साथ छेड़छाड़ की गई है।
थोर्न (20) ने इसके जवाब में लिखा कि हां, ऐसा हुआ था, लेकिन वह डिज्नी नहीं था। इसके बाद थोर्न ने दूसरा ट्वीट किया कि कभी-कभी दुनिया बेहद बेकार जगह हो सकती है।
इसके बाद प्रशंसकों की टिप्पणियों की झड़ी लग गई। उन्होंने दुनिया को अपने साथ हुई छेड़छाड़ के बारे में बताने के साहस के लिए थोर्न की सराहना करते हुए उनके समर्थन में संदेश साझा किए।