Home Health ब्‍लड प्रेशर में फायदेमंद होती है यह चीज़े

ब्‍लड प्रेशर में फायदेमंद होती है यह चीज़े

0
ब्‍लड प्रेशर में फायदेमंद होती है यह चीज़े
beneficial blood pressure

beneficial blood pressure

सबगुरु न्यूज़: ब्‍लड प्रेशर ऐसी समस्‍या बन गई है जो हर उम्र के लोगों में कॉमन होती जा रही है। ये एक लाइफस्‍टाइल डिसीज है। ब्‍लड प्रेशर में इन चीजों को खाने से होंगे फायदे|

अंगूर

अंगूर में पोटेशियम और फॉसफोरस होता है। इसे बीपी के लिए अच्‍छा माना जाता है।

केला

इसमें पोटेशियम होता है। साथ ही विटामिन बी6, विटामिन सी और मैगनीशियम भी होता है।

 

लहसुन

लहसुन के आ‍र्टिरीज के पास जमा केलोस्‍ट्रोल पिघलता है। इससे रक्‍तस्‍त्राव भी बेहतर होता है।

धनिया

धनिया के पत्‍तों में काफी तरह के बायेएक्टिव होते हैं जिनमें एंटीमाइक्रोबियल, एंटीडिप्रेसेंट होते हैं। ये ब्‍लड शुगर को कम करता है और कोलेस्‍ट्रोल स्‍तर को सही रखता है।

क्या आपको पता हैं पवन पुत्र हनुमान जी का भी हुआ का विवाह, पढ़ें ये खबर

यह हैं इतिहास के 5 सबसे महान योद्धा, जानिए इनके कारनामे

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE