Home Health WOW करेले को इस तरीके से खाये तो होंगे यह फायदे

WOW करेले को इस तरीके से खाये तो होंगे यह फायदे

0
WOW करेले को इस तरीके से खाये तो होंगे यह फायदे
benefits of bitter gourd

benefits of bitter gourd

हमेशा से बुजुर्ग और आयुवेद में कहा गया हैं की खाने में चीज़ जितनी कड़वी होती हैं उतना फायदा करती हैं जी हाँ इन दिनों मौसम के बदलते ही बाजार में करेले दिखने लग गए हैं आपको बता दे की करेले कई बिमारियों को दूर करते हैं आज हम आपको करेले से होने वाले फायदे बताएंगे।

HOT NEWS UPDATE  ये हे भविष्य की 5 सबसे बहेतरीन बाइक्स जाने इस विडिओ में

1. करेले और करेले का जूस ही नहीं बल्कि इसकी पत्तियां भी लाभकारी होती है। पत्तियों का उपयोग करने से पेट से जुड़ी समस्याएं दूर होती है।
अगर आपके कान में दर्द है तो इसके रस की 4-4 बूंदें कान में डालते रहे, इससे कान के दर्द में आराम मिलता है।

HOT NEWS UPDATE  ये पहले आपने कभी ना देखा होगा flying car

2. अगर शरीर के किसी हिस्से में घाव या फोड़ा हो जाए तो आप करेले की जड़ को घिसकर फोड़े या घाव वाली जगह लगाएं क्योकि ऐसा करने से कुछ ही दिनों में फोडा ठीक हो जाएगा।

HOT NEWS UPDATE  Video: बिना किक बिना सेल्फ के बाइक स्टार्ट करे

3. अगर करेले की जड़ ना मिले तो करेले के पत्ते को पीसकर थोड़ा गर्म करके पट्टी में बांधकर घाव पर लगा दें, इससे पस निकल जाएगा और घाव में होने वाले दर्द में भी आराम मिलेगा।

4. अगर आपको पथरी की समस्या है तो वो भी इससे दूर होती है। इसलिए नियमित रूप से इसका उपयोग करना चाहिए।

HOT NEWS UPDATE Video: जाने अपने एंड्राइड मोबाइल के कुछ ख़ास फीचर

5. करेले के अलावा खाली पेट इसका जूस पीना फायदेमंद होता है। लेकिन ताजे करेले के रस का ही सेवन करना चाहिए।

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE