Home Health अधिक मोटापे से हैं परेशान तो खाए इलायची

अधिक मोटापे से हैं परेशान तो खाए इलायची

0
अधिक मोटापे से हैं परेशान तो खाए इलायची
benefits of cardamom

benefits of cardamom

इलायची को अधिकार लोग चाय में डालने में इस्तेमाल करते है। लेकिन इसका इस्तेमाल वज़न घटाने में भी किया जा सकता है। हाल ही में एक रिसर्च में पता चला है कि इलायची खाने से वजन कम होता है।

गर्मियों में पेट के साथ-साथ दिमाग के लिए भी रामबाण है…

ऐसे घटेगा वज़न
इलायची के फायदे के बारे में आयुर्वेद में भी काफी कुछ लिखा गया है। इसके अनुसार हरी इलायची शरीर के पाचन तंत्र को साफ करने के अलावा शरीर की सूजन को कम करने और कोलेस्ट्रॉल को नियंत्रित करने का काम भी करता है।

दाल चावल खाने के हैं बेमिसाल फायदे, जानकर दंग रह जायेगे…

इलायची सिस्टोलिक और डायस्टोलिक को कम करने में सहायक है, इनसे ब्लड प्रेशर लेवल प्रभावित होता है।सर्च के अनुसार अगर इलायची के पाउडर का सेवन किया जाए तो पेट की चर्बी को कम किया जा सकता है और इसके साइड इफेक्ट्स भी नहीं होते। अगर आपको पेट में गैस और सूजन की समस्या है तो आज ही से इलायची का सेवन शुरु कर दें।

अगर बुखार से हैं पीड़ित, तो अपनाए यह घरेलू तरीके

इलायची को अगर आप चबाकर नहीं खा सकते तो इसे कॉफी या चाय में डाल कर पी सकते हैं। इलायची के दानों को पीस कर पाउडर बना लें और उसे दूध या खाने में प्रयोग करें।

HOT NEWS UPDATE VIDEO: फिर हेरा फेरी का ट्रेलर हुआ RELEASED

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News