Home Health संतरे के 10 चमत्कारी लाभ, जो दे रोगों से मुक्ति

संतरे के 10 चमत्कारी लाभ, जो दे रोगों से मुक्ति

0
संतरे के 10 चमत्कारी लाभ, जो दे रोगों से मुक्ति
benefits of orange juice, helpful for many disease

benefits of orange juice, helpful for many disease

संतरे में विटामिन सी, विटामिन ए, विटामिन बी, फॉस्फोरस, कैल्शियम, प्रोटीन और ग्लूकोज़ पाए जाने से यह हमारे शरीर के लिए बहुत फायदेमंद होता हैं। विशेषज्ञों ने बताया कि संतरे में विटामिन सी, पोटैशियम और फोलिक एसिड होती है और यह खूबसूरती के लिए फायदेमंद है। संतरे में विटामिन सी, पोटैशियम और फोलिक एसिड होती है और यह खूबसूरती के लिए फायदेमंद है। मिरर की एक रिपोर्ट के अनुसार विटामिन सी कोलाजेन के साथ ही महा पौष्टिक लुटीन के उत्पादन के लिए अनिवार्य है।

सलमान ने किया इस अभिनेत्री से प्यार जब वो थी 7 साल की…

1. संतरा खाने से पेशाब की जलन और अवरोध की समस्या दूर होती है।

2. संतरा खाने से मोटापे पर नियंत्रण पाया जा सकता हैं।

सिगटरेट पीने की आदत छुड़ाए कुछ दिनों में ऐसे

3. संतरे के ताजे फूल को पीसकर उसका रस सिर में लगाने से बालों की चमक बढ़ती है।

4. संतरा खाना बवासीर की बीमारी में भी एक गुणकारी फल है।

हथेली में आने वाले अत्यधिक पसीने से है परेशान तो अपनाए…

5. बच्चे, बूढ़े, रोगी और दुर्बल लोगों को अपनी दुर्बलता दूर करने के लिए संतरे का सेवन करना चाहिए।

6. संतरा खाने व संतरे का जूस पीने से स्कर्वी रोग से सुरक्षा मिलती है। इससे दांतों और मसूड़ों के रोग भी दूर होते हैं।

7. मिरगी रोग में संतरे का सेवन करने से बहुत लाभ होता है।

स्वास्थ सम्बन्धी खबरों के लिए यहां CLICK करें 

8. भोजन में अरूचि होने, भूख नहीं लगने पर संतरे और अनार के रस में काली मिर्च और सेंधा नमक मिलाकर पीने से भूख न लगने की समस्या दूर होती है।

आलू का छिलका खाने से दूर होगी यह बीमारियां

9. संतरे में डेढ़ सौ ग्राम रस में काला नमक और अदरक का रस मिलाकर पीने से बदहजमी के दोष से निजात मिलता है।

10. उलटी होने या उलटी की आशंका होने पर संतरे का सेवन करने से बहुत लाभ होता है, वमन नहीं होती है।

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News