Home Karnataka Bengaluru बेंगलुरू में मंत्री शिवकुमार के यहां छापेमारी ‘बदले की राजनीति’ : कांग्रेस

बेंगलुरू में मंत्री शिवकुमार के यहां छापेमारी ‘बदले की राजनीति’ : कांग्रेस

0
बेंगलुरू में मंत्री शिवकुमार के यहां छापेमारी ‘बदले की राजनीति’ : कांग्रेस
Bengaluru IT raids : Congress party cries vendetta
Bengaluru IT raids : Congress party cries vendetta
Bengaluru IT raids : Congress party cries vendetta

नई दिल्ली। कांग्रेस ने कर्नाटक के मंत्री के आवास और एक निजी रिसॉर्ट पर आयकर विभाग की छापेमारी के बाद बुधवार को भाजपा पर ‘बदले की राजनीति’ करने का आरोप लगाया।

आयकर अधिकारियों ने बुधवार तड़के कर्नाटक के बिजली मंत्री डी.के. शिवकुमार के आधिकारिक आवास और ईगल्टन गोल्फ रिसॉर्ट पर छापेमारी की, जिसमें गुजरात के विधायकों को शनिवार से रखा गया था।

बेंगलुरू में कर्नाटक मंत्री के घर पर छापेमारी, 7.5 करोड बरामद

वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने संवाददाताओं से कहा कि यह बदले की राजनीति है। जब चुनाव हो रहे हों, तब उनके परिसरों पर छापेमारी सही नहीं है।

कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने भारतीय जनता पार्टी की निंदा करते हुए संवाददाताओं से कहा कि गुजरात से राज्यसभा सीट जीतने के लिए यह भाजपा की बेहद गंदी चाल है।

सुरजेवाला ने कहा कि इससे पहले गुजरात के कांग्रेस विधायकों को रिश्वत देने की कोशिश की गई। और जब सब कुछ नाकाम हो गया, तो भाजपा सरकार अब कांग्रेस पर आयकर की छापेमारी करवा रही है। कांग्रेस विधायक एन. रवि के घर पर भी छापेमारी की जा रही है।