Home Rajasthan Jaipur भारतीय किसान संघ राजे सरकार से खफा, 13 को धरना प्रदर्शन

भारतीय किसान संघ राजे सरकार से खफा, 13 को धरना प्रदर्शन

0
भारतीय किसान संघ राजे सरकार से खफा, 13 को धरना प्रदर्शन
bhartiya kisan sangh to hold dharna on january 13 in jaipur
bhartiya kisan sangh to hold dharna on january 13 in jaipur
bhartiya kisan sangh to hold dharna on january 13 in jaipur

जयपुर। बिजली बढी दरों को वापस लेने तथा किसानों कि विभिन्न समस्याओं के निराकरण के लिए भारतीय किसान संघ एक बार फिर सरकार से दो दो हाथ करने की तैयारी में है।

संघ का कहना है कि पूरे देश में रबी की फसल की बुवाई का समय चल रहा है। इसी बीच राजस्थान सरकार द्वारा बिजली की दरों को अप्रत्याशित रूप से बढा दिया गया है। दरों को बढाए जाने का कारण बिजली कम्पनियों कोे लगातार हो रहा घाटा बताया जा रहा है। सरकार इस घाटे कि पूर्ति किसानों को दी जा रही बिजली से वसूलना चाहती है।

बिजली कंपनियों को हो रहे घाटे से किसानों को कोई संबंध नहीं है, सरकार बिजली कंपनियों के अधिकारियों की अर्कमण्यता को छिपाना चाहती है।

भारतीय किसान संघ 13 जनवरी 2017 को सरकार की विभिन्न किसान विरोधी नीतियों
जैसे पानी, बिजली, खाद, किसान मंडी, सैक्टर रोडस्प, पशुधन योेजनाओं के प्रति बेरुखी को लेकर विशाल धरना प्रदर्शन करेगा।

इस धरना प्रदर्शन का स्थान जयपुर स्थित विविल लाइन फाटक पर दोपहर 12 बजे किया जाएगा तथा इसके बाद मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौपा जाएगा।